राजस्थान स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, बीजेपी बैकफुट पर

राजस्थान में 49 नगरीय निकायों पर हुए मतदान का चुनाव परिणाम आज आ रहा है. 16 जून को मतदान हुआ था. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. इस चुनाव में राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

राजस्थान में 49 नगरीय निकायों पर हुए मतदान का चुनाव परिणाम आज आ रहा है. 16 जून को मतदान हुआ था. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. इस चुनाव में राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Congress

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान (Rajasthan) में 49 नगरीय निकायों पर हुए मतदान का चुनाव परिणाम आज आ रहा है. 16 जून को मतदान हुआ था. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. इस चुनाव में राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हुई. कई निकायों के परिणाम आने शुरु हो गए हैं. जयपुर, जोधपुर, और कोटा में चुनाव स्थगित हुए थे.

Advertisment

राजस्थान निकाय चुनावों के 17 नगर परिषद के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं और इनमें कांग्रेस ने 9 पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी सिर्फ एक कर सिमट कर रह गई है. निर्दलियों ने 7 नगर परिषद अपने कब्जे में ली हैं. निकाय चुनाव के परिणाम आए सामने भाजपा से 22 प्रत्याशी जीते कांग्रेस से 18 प्रत्याशी जीते निर्दलीय 22 प्रत्याशी जीते बसपा के तीन प्रत्याशी जीते. बांसवाड़ा जिले के परतापुर गढ़ी नगर पालिका मैं 25 वार्ड हैं जिसमें से 11 बीजेपी 10 कांग्रेश चार निर्दलीय की जीत हुई है. अब वहां पर निर्दलीय के भरोसे नगरपालिका का बोर्ड बनेगा.

मकराना में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. यहां पर 55 वार्डों पर हुए मतदान में कांग्रेस ने 35 पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी सिर्फ 3 पर सिमट कर रह गई है. 

Source : News Nation Bureau

live-update Rajasthan Local Body Election Election rajasthan
Advertisment