logo-image

राजस्थान : अलवर के एक क्लब में घुसा तेंदुआ, सात घंटे तक मचा हड़कंप

रेस्क्यू की टीम ने ट्रंकुलाइज कर किया रेस्क्यू, मेडिकल परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया

Updated on: 03 Apr 2019, 07:56 PM

अलवर:

अलवर के ज्योतिराव फुले सर्किल के नजदीक जय कृष्ण क्लब में पैंथर (तेंदुआ) घुसने से हड़कंप मच गया. पैंथर की हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद होती रही. मामले की सूचना जय कृष्ण क्लब के कर्मचारियों ने सरिस्का प्रसासन को दी. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पैंथर को पास में ही बने वन विभाग के कार्यालय के पीछे झाड़ियों में देखा गया. जिसके बाद टीम ने उसे ट्रंकुलाइज करने का प्रयास किया, लेकिन पैंथर वहां से भागता हुआ वापस जय कृष्ण क्लब में आ पंहुचा और एक कमरे में जाकर बैठ गया. जिसके बाद टीम ने काफी प्रयास कर अलग तरीके अपनाये और पैंथर को ट्रंकुलाइज किया. टीम वहां से पैंथर को लेकर वन विभाग कार्यालय पहुंची. जहां मेडिकल परीक्षण किया गया और सरिस्का में छोड़ दिया. वन विभाग इसे कुछ दिन पूर्व शहर में आये पैंथर से अलग पैंथर मान रहा है. इस खबर से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें - छत्‍तीसगढ़ पुलिस के एक कांस्‍टेबल ने किया ऐसा काम कि आप भी हो जाएंगे शर्मसार

बता दें कि कुछ दिन पूर्व स्कीम नंबर एक कॉलोनी में पैंथर आ गया था और एक मकान की छत पर बने स्टोर में घुस गया था. उस वक्त भी उसको सरिस्का टीम ने सात घंटे तक कड़ी मशक्त के बाद रेस्क्यू किया. उसके बाद सरिस्का जंगल मे छोड़ दिया. जंगल मे पानी की कमी के कारण पैंथर शहर में आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं.