Kota Suicide Case: रेलवे ट्रैक पर 17 साल के स्टूडेंट का शव मिलने से मचा हड़कंप, नीट की ले रहा था कोचिंग

Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा जिले में एक 17 साल के किशोर का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक बिहार से नीट की तैयारी करने के लिए यहां आया था.

Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा जिले में एक 17 साल के किशोर का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक बिहार से नीट की तैयारी करने के लिए यहां आया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kota suicide case

Kota suicide case Photograph: (Social)

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में एक बार फिर किसी के घर का चिराग बुझ गया. यहां रेलवे ट्रैक पर एक 17 साल के लड़के का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. ये मामला डकनिया रेलवे स्टेशन के पास का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि ये मामला एक आत्महत्या का लग रहा है, बावजूद इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के पीछे का सही कारण पता लग सके. 

Advertisment

ये है पूरा मामला 

पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक से किशोर का शव बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार मृतक के पास से एक कोचिंग संस्थान का आईडी कार्ड भी मिला जिससे पता चला कि ये शव  कोटा में एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाला 17 वर्षीाय छात्र है. इसके साथ ही ये भी सामने आया कि वह बिहार के बक्सर का रहने वाला था.

मामले पर आया पुलिस का बयान

राजकीय रेलवे पुलिस, कोटा के डीएसपी शंकर लाल ने कहा, माता-पिता द्वारा उसकी पहचान की पुष्टि की जानी बाकी है. उसके पहचान पत्र के आधार पर, पुलिस ने कहा कि लड़का नीट का अभ्यर्थी था और एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रहा था. उन्होंने कहा कि उसकी मौत के आगे की जांच चल रही है. हालांकि, ये मामला आत्महत्या का है या नहीं ये तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन कोटा ऐसी जगह है जहां से आए दिन सुसाइड की ही खबरें आती हैं.

जनवरी में एक ही दिन में दो सुसाइड

बता दें कि बीते जनवरी में कोटा में एक ही दिन में दो स्टूडेंट्स के सुसाइड से हड़कंप मच गया था. यहां सबसे पहले 22 जनवरी को सुबह 9 बजे एक 24 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. जांच में सामने आया था कि मृतका नीट की तैयारी कर रही थी. इसके कुछ घंटे बाद ही एक और छात्र के खुदकुशी का मामला सामने आया. कोटा में इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा 18 साल का छात्र अपने रूम में मृत अवस्था में पाया गया था. वह इस बार 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा में बैठने वाला था.

 

Rajasthan News rajasthan kota Kota News kota suicide kota suicide news state news state News in Hindi
      
Advertisment