राजस्थान: बहनों की शादी में एक की मौत, डोली और अर्थी उठी एक साथ

राजस्थान के अजीतगढ़ थाना इलाके के एक गांव में दो सगी बहनों की शादी के दौरान एक की मौत हो गई। दुल्हन बनी दोनों बेटियों में से एक की मौत होने से पिता समेत पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

राजस्थान के अजीतगढ़ थाना इलाके के एक गांव में दो सगी बहनों की शादी के दौरान एक की मौत हो गई। दुल्हन बनी दोनों बेटियों में से एक की मौत होने से पिता समेत पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
राजस्थान: बहनों की शादी में एक की मौत, डोली और अर्थी उठी एक साथ

शादी के जोड़े में बैठी दुल्हन (प्रतीकात्मक)

राजस्थान के अजीतगढ़ थाना इलाके के एक गांव में दो सगी बहनों की शादी के दौरान एक की मौत हो गई। दुल्हन बनी दोनों बेटियों में से एक की मौत होने से पिता समेत पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Advertisment

मामला इलाके के बुर्जा की ढाणी में गांव का है। गांव के कजोड़मल वर्मा की बेटियों कौशल्या व संतोष की रविवार को शादी हो रही थी। इस दौरान चिमनपुरा गांव से बारात आई और शादी की रस्में शुरू हो गईं।

दोनों बहने शादी का जोड़ा पहनकर मंडप में पहुंच गई और शादी संपन्न होने लगीं। इतने में छोटी बहन संतोष की जो कि पहले से ही बुखार से पीड़ित चल रही थी और ज्यादा तबियत बिगड़ गई।

और पढ़ें: 300 रूपये के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट

तबियत बिगड़ने पर पिता कजोड़मल छोटी बेटी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पर बड़ी बहन भी मजबूर शादी की बाकी रस्में पूरी करती रही। रस्मे पूरी करने के बाद वे भी हॉस्पिटल पहुंचे।

परिजनों ने उसे अजीतगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मजबूरी में बड़ी बेटी को विदा किया इसके बाद छोटी बेटी की अंतिम संस्कार किया।

और पढ़ें: UPSC एग्जाम में नकल करते हुए पकड़ा गया IPS, ब्लूटूथ से पत्नी से पूछ रहा था जवाब

Source : Kapil Meena

joint marriage rajasthan sisters marriage rituals one dies
Advertisment