दर्दनाक सड़क हादसे में खत्म हुईं 10 जिंदगियां कई की हालत नाजुक

हादसा इतना दर्दनाक था कि आपस में टक्कर होने से दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दर्दनाक सड़क हादसे में खत्म हुईं 10 जिंदगियां कई की हालत नाजुक

राजस्थान के जोधपुर शहर की घटना

राजस्थान के जोधपुर शहर के बालेसर थाना क्षेत्र में देर रात दो कारों के बीच हुए भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई वहीं 5 लोग घायल हो गए. हादसा इतना दर्दनाक था कि आपस में टक्कर होने से दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर गांव निवासी विश्नोई परिवार के सदस्य अपनी बहन के घर में सोमवार की रात होने वाली शादी में शिरकत करने हंसी-खुशी मंगल गीत गाते हुए जा रहे थे, इतने में उनकी स्कॉर्पियो की सामने से आ रहे सोनी परिवार की स्कॉर्पियो से भयंकर टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों ही स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में 10 लोगो की मौत हो गई और 6 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: इंसानियत हुई शर्मसार, 9 महीने की बच्ची से किशोर ने किया दुष्कर्म

सभी घायलों का मथुरादास माथुर अस्पताल के सघन चिकित्सा वार्ड में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि भोजाकोर गांव के विश्नोई जान्गू परिवार जो जोलियाली मायरा भरने के लिए जा रहा था, इसी परिवार की दो गाड़ियां उनके पीछे-पीछे चल रही थी, उनके सामने ही, उनके अपनों के साथ ये बड़ा हादसा हो गया.

हादसा इतना जबरदस्त थी कि दोनों स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए, एक्सीडेंट के बाद रात के अंधेरे में लोगों चीखों से घटनास्थल पर मदद करने के लिए कई ट्रक और दूसरी गाड़ियों से लोग आगे आए, लेकिन वहां सब कुछ खत्म हो गया था. वहीं इस हादसे मे 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है.

Source : News Nation Bureau

Road Accident rajasthan Balesar police station area 10 deaths Jodhpur City
      
Advertisment