जयपुर में 31.50 लाख के नए नोट बरामद किये गए

शिवादसपुरा टोल के नाके से 31 लाख 50 हज़ार रूपये जब्त किये गए है। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने टोल नाके से से चेकिंग के दौरान दो युवकों के बैग से भारी मात्रा में नए नोट बरामद किए।

शिवादसपुरा टोल के नाके से 31 लाख 50 हज़ार रूपये जब्त किये गए है। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने टोल नाके से से चेकिंग के दौरान दो युवकों के बैग से भारी मात्रा में नए नोट बरामद किए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जयपुर में 31.50 लाख के नए नोट बरामद किये गए

31.50 लाख के नए नोट हुए बरामद

शिवादसपुरा टोल के नाके से 31 लाख 50 हज़ार रूपये जब्त किये गए है। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने टोल नाके से से चेकिंग के दौरान दो युवकों के बैग से भारी मात्रा में नए नोट बरामद किए।

Advertisment

नोट मिलने पर जब पुलिस ने युवको से पूछा तो वो इसका सही जवाब नहीं दे सके इसके बाद पुलिस ने दोनों युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: बेटी बचाओ: जबलपुर में 6 साल की मासूम की बलात्कार के बाद हत्या, खून से लथपथ हालत में मिला शव

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक स्प्लेंडर प्लस बाइक से जयपुर आ रहे थे इस दौरान शिवदासपुरा टोल नाके के पास दोनों को रुकवाकर पूछताछ की गई। वहीं पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।

सूचना के बाद आयकर विभाग शिवदासपुरा थाने पहुंच कर दोनों युवक से पूछताछ किया। फिर दोनों युवकों ने पहले जयपुर में प्लाट खरीदने की बात कही फिलहाल आयकर विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है ।

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक रामजीलाल और हनुमान टोंक के निवाई गांव के रहने वाले हैं और वो दुकान चलाते है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मानसरोवर पार्क में एक ही परिवार की 4 महिला समेत पांच की हत्या

HIGHLIGHTS

  • टोल के नाके से 31 लाख 50 हज़ार रूपये जब्त किये गए
  • युवकों ने जयपुर में प्लाट खरीदने की बात कही
  • आयकर विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है

Source : News Nation Bureau

Jaipur rajasthan new currency seized
Advertisment