जयपुर मेट्रो स्टेशन पर बम होने की दी गई सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ता

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना दी गई है जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना दी गई है जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जयपुर मेट्रो स्टेशन पर बम होने की दी गई सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ता

जयपुर मेट्रो स्टेशन पर बम होने की दी गई सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस (फाइल फोटो)

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. मानसरोवर मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना दी गई है जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है और मेट्रो स्टेशन पर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बम की सूचना पुलिस तक अज्ञात मेल के जरिए भेजा गया है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मेल कहां से और किस आईपी एड्रेस से आया है. अभी बम मिलने की पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण की दिशा में BJP ने आगे बढ़ने के दिए संकेत! कांग्रेस ने किया सवाल

बता दें कि 28 जनवरी को जयपुर के सांगानेर इलाके के एक स्कूल में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि यह खबर झूठी साबित हुई. सांगानेर थाने के प्रभारी लखन सिंह ने बताया कि किसी ने स्कूल में फोन करके कहा कि वहां थोड़ी देर में बम की धमकी दी. स्कूल भवन को तुरंत खाली करवाकर पूरी जांच पड़ताल की गयी. कोई विस्फोटक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि स्कूल में एक कार्यक्रम होना था जो तय समयानुसार हुआ.

पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मेट्रो स्टेशन पर बम की सूचना कही अफवाह फैलाने के मकसद से तो नहीं किया गया है. पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Jaipur rajasthan bomb metro station jaipur metro station
      
Advertisment