अजमेर के नसीराबाद सदर में बड़ी वारदात सामने आई है. यहां पर एक दिन पूर्व हाउसिंग बोर्ड के करीब खाली मैदान मे मिली लाख के तार सनसनीखेज हत्या से जुड़े थे, जोकि मृतक की पत्नी ने अपने विकलांग प्रेमी के साथ मिलकर की थी. अजमेर जिला पुलिस ने इस हत्या का खुलास किया है. उसने बताया कि मृतक मस्तान को उसकी पत्नी ने अपने विकलांग प्रेमी बशीर खान के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया. मस्तान चीता की पत्नी बशीर के साथ पहले भाग गई थी. पति मस्तान प्रेम में दखल दे रहा था. ऐसे में दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई. हत्या से पूर्व बशीर ने मस्तान को शराब पिलाई. इसके बाद धारदार हथियार से उसका गला काट कर कत्ल कर दिया.