logo-image

राजस्थान: तेज रफ्तार ट्रक ले लेता कई लोगों की जान, JCB ने रोका रास्ता

घटना का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी वीडियो सामने आया जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है की जिस समय तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था. उसे समय सामने दो मजदूर खड़े थे

Updated on: 18 Nov 2022, 11:29 PM

दांतारामगढ़:

जाको राखे साइया मार सके ना कोय... कहावत दांतारामगढ़ में देखने को मिली. जहां पर गुरुवार सुबह 8:15 बजे दांता की ओर से तेज रफ्तार से ईंटों से भरा ट्रक आया और अनियंत्रित होकर राजीव गांधी सर्किल के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पलटी खा गया. घटना का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी वीडियो सामने आया जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है की जिस समय तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था. उसे समय सामने दो मजदूर खड़े थे लेकिन मात्र आधा सेकंड का फासला रहा दोनों मजदूरों को मौत छूते हुए निकल गई और ट्रक पलटी खा गया. सामने सड़क निर्माण कार्य चल रहा था जहां पर जेसीबी मशीन खड़ी थी ट्रक सीधा जाकर जेसीबी मशीन से टकराया और पलटी खा गया.

ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने के लिए दिए 5 दिन

इस दौरान अगर यहां पर जेसीबी मशीन नहीं होती तो सामने ट्रक दुकानों में जा घुसता जहां पर दर्जनों लोग बैठे थे. इसमें कई लोगों की जान जा सकती थी. पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है कि किस प्रकार से तेज रफतार से आ रही ट्रक दो मजदूरों के पास से होते हुए आगे जा पलटी. यह ट्रक जेसीबी से टकरा गई. इस वजह से बड़ा होते-होते टल गया.