राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, टोटल फीस का 70 प्रतिशत पेरेंट्स से कर सकते हैं चार्ज

कोरोना काल में निजी स्कूलों को फीस वसूली के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल फीस को लेकर बड़ा आदेश सुनाया है.

कोरोना काल में निजी स्कूलों को फीस वसूली के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल फीस को लेकर बड़ा आदेश सुनाया है.

author-image
nitu pandey
New Update
rajasthan high court

राजस्थान में स्कूल फीस को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना काल में निजी स्कूलों को फीस वसूली के मामले में राजस्थान हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सोमवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने स्कूल फीस को लेकर बड़ा आदेश सुनाया है. हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को आदेश दिया है कि वो अपनी टोटल फीस का 70 प्रतिशत पेरेंट्स से ले. इसके साथ ही जनवरी महीने तक किस्तों में फीस लेने की भी छूट दी है.

Advertisment

जस्टिस एसपी शर्मा ने आदेश सुनाते हुए कहा कि वे अपनी टोटल फीस का 70 प्रतिशत पेरेंट्स से तीन किस्तों में चार्ज कर सकते हैं. वहीं अगर कोई पेरेंट्स यह फीस नहीं दे सकता है तो स्टूडेंट्स को दी जा रही ऑनलाइन क्लासेज रोकी जा सकती है. लेकिन उसका नाम स्कूल से नहीं काटा जाएगा.जनवरी माह तक किस्तो में फीस लेने की छूट.

इसे भी पढ़ें:शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के विवादित बोल, दाऊद से की कंगना की तुलना

यह आदेश सोमवार को जस्टिस एसपी शर्मा की अदालत ने कैथोलिक एजुकेशन सोसायटी, प्रोग्रेसिव एजुकेशन सोसायटी और अन्य याचिका पर दिया. इन तीन याचिकाओं के जरिए करीब 200 स्कूलों ने राज्य सरकार के फीस स्थगित करने के आदेश को चुनौती दी थी.

Source : News Nation Bureau

coronavirus school fee Rajsthan high court
      
Advertisment