राजस्थान के राज्यपाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का रास्ता तलाश रहे : अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राजस्थान विधानसभा सत्र के लिए प्रस्ताव खारिज करने को लेकर मंगलवार को वहां के राज्यपाल कलराज मिश्र की आलोचना की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राजस्थान विधानसभा सत्र के लिए प्रस्ताव खारिज करने को लेकर मंगलवार को वहां के राज्यपाल कलराज मिश्र की आलोचना की.

author-image
nitu pandey
New Update
Adheer Ranjan Chaudhary

अधीर रंजन चौधरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने राजस्थान विधानसभा सत्र के लिए प्रस्ताव खारिज करने को लेकर मंगलवार को वहां के राज्यपाल कलराज मिश्र की आलोचना की. साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्यपाल की कार्रवाई से संकेत मिलाता है कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन थोपने का रास्ता तलाश रहे हैं . राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कांग्रेस शासित राज्य में विधानसभा सत्र बुलाने के लिए मंत्रिमंडल की सिफारिशों को खारिज कर दिया.

Advertisment

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने ट्विटर पर कहा, ‘राजस्थान के राज्यपाल ने आगे 21 दिनों के लिए सदन की कार्यवाही रोक दी है. निश्चित तौर पर भाजपा को इससे अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी.’

इसे भी पढ़ें:अंबाला एयरबेस राफेल का होगा अब नया ठिकाना, पाकिस्तान ने कभी बनाया था निशाना

पश्चिम बंगाल के बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके सहयोगी किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए दृढ़ हैं . कलराज जी की कला काबिले तारीफ जरूर है.’

और पढ़ें: गहलोत सरकार 31 जुलाई से ही चाहती है विधानसभा सत्र, संशोधित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा

कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘राजस्थान के माननीय राज्यपाल, आपके कदमों से संकेत मिलता है कि आप राजस्थान में (अनुच्छेद) 356 (राष्ट्रपति शासन) लागू करने का रास्ता तलाश रहे हैं और राजस्थान को हथियाना चाहते हैं. मत भूलिए राजस्थान योद्धाओं की भूमि है. राणा प्रताप से लेकर पन्ना धाय का जन्म वहीं हुआ था.

Source : Bhasha

rajasthan rajasthan-political-crisis adhir ranjan chowdhary
      
Advertisment