राजस्थान : बजरी के टीले में दबने से चार की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

मृतक के परिजनों ने चंद्रसेल मार्ग पर 5 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
राजस्थान : बजरी के टीले में दबने से चार की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया चक्का जाम

प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान में बजरी के टीले में दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने चंद्रसेल मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम किया. दर्दनाक मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा उफन पड़ा. यह घटना केशवराय पाटन से करीब 10 किलोमीटर दूर चंबल नदी के किनारे स्थित सूनगर गांव के पास हुआ है. चंबल घड़ियाल अभ्यारण में बजरी निकालते वक्त टीला ढह गया. जिसमें दबकर चार मजदूर की मौत हो गई. इस दर्दनाक मौत से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने चारों शव को चंद्रसेन मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर ग्रामीण सड़क पर अड़े रहे.

Advertisment

यह भी पढ़ें - दिहाड़ी मजदूर निकला 25 करोड़ की संपत्ति का मालिक, आयकर विभाग के छापे में खुलासा

ग्रामीण पिछले कई घंटों से सड़क पर जाम लगाए हुए हैं, लेकिन अभी तक वहां एक भी जिम्मेदार सरकारी अधिकारी नहीं पहुंचे. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है. इस घटना में चंद्रसेल गांव निवासी महावीर धोबी, सुरेश बैरवा, रामकुमार बैरवा और धनकंवर बैरवा की मौत हो गई. ग्रामीण परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया है. दुख की बात है कि कोई भी सरकारी अधिकारी वहां नहीं पहुंचे. मृतक के परिजन को ढांढस भी नहीं बंधवाया.

Source : Niyaz mohammed

kota Jaipur 4 labour dead Road Jam News State News rajasthan Rajasthan News
      
Advertisment