Rajasthan: बारां शहर के रेस्टोरेंट में लगी आग, मौजूद लोगों ने छत के रास्ते कूदकर बचाई अपनी जान

Rajasthan: बारां शहर के गाड़ी अड्डे में स्थित नॉनवेज होटल अल हयात में भीषण आग लग गई . इस घटना में दो मंजिला रेस्टोरेंट के नीचे वाला मंजिल पूरी तरह आग से घिर गया.

Rajasthan: बारां शहर के गाड़ी अड्डे में स्थित नॉनवेज होटल अल हयात में भीषण आग लग गई . इस घटना में दो मंजिला रेस्टोरेंट के नीचे वाला मंजिल पूरी तरह आग से घिर गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Rajasthan

Rajasthan( Photo Credit : social media)

बारां शहर के गाड़ी अड्डे में स्थित नॉनवेज होटल अल हयात में भीषण आग लग गई . इस घटना में दो मंजिला रेस्टोरेंट के नीचे वाला मंजिल पूरी तरह आग से घिर गया. इस दौरान ऊपर वाले मंजिल में खाना खाने बैठे कुछ महिला और पुरुषों ने छत के रास्ते पड़ोस की छत पर कूद कर अपनी जान बचाई है. घटना से होटल की पहली मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है . वहीं दूसरी मंजिल में रखा फर्नीचर भी को भी नुकसान पहुंचा है .

Advertisment

शहर के व्यवस्तम बाजार में हुई इस घटना से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. रेस्टोरेंट के भीतर गैस सिलेंडर, तेल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते स्थानीय लोग भी दूर भाग गए. बताया जा रहा है कि आग खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से उसमें आग पकड़ने से हुई.

इस दौरान रेस्टोरेंट से देखते ही देखते ही आग की लपटें निकलने लगी , हालांकि सूचना पाकर नगर परिषद की दमकल तुरंत मौके पर पहुंच गई और उसने आग पर काबू पा लिया . जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त 8 से 10 महिला पुरुष रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे , जो ऊपर वाली मंजिल में बैठकर खाना खा रहे थे,लेकिन नीचे आग फैल जाने के चलते सीढ़ियों से निकलने का रास्ता बंद हो गया, ऐसे में सभी लोग बगल के छत से कूद कर बाहर निकले .

हादसे में गनीमत रहा है किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वही अग्निशमन अधिकारी का कहना है की गैस सिलेंडर की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. इस दौरान आग लगने के चलते मांगरोल रोड पर भी रास्ता जाम हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी रामविलास मीणा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को हटा जाम खुलवाया. 

Source : News Nation Bureau

rajasthan
      
Advertisment