Jaipur News: जयपुर जिले के जामवा रामगढ़ क्षेत्र के दीपोला गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मानसिक तनाव से जूझ रहे पिता ने अपने 18 महीने के बीमार बेटे को बोरवेल में फेंक दिया. यह वारदात बुधवार देर रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया.
ये है आरोपियों की पहचान
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम लालित है, जो पिछले कुछ समय से पारिवारिक कलह और मानसिक परेशानी से गुजर रहा था. उसकी पत्नी करीब एक महीने पहले नाराज होकर अपने मायके चली गई थी, वहीं उसका बेटा बीमार चल रहा था. इस दोहरी मार से परेशान होकर लालित ने बुधवार को ऐसी खौफनाक हरकत कर दी.
डॉक्टर से इलाज के बाद बेटे को बोला मृत, फिर बोरवेल में फेंका
स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) रामपाल शर्मा ने बताया कि लालित बुधवार को अपने बीमार बेटे को डॉक्टर के पास लेकर गया था. इलाज के बाद वह घर लौटा और अपने परिजनों से कहा कि बच्चे की मौत हो गई है. इसके बाद उसने बेटे के शव को सफेद कपड़े में लपेटकर खेत में स्थित एक सूखे बोरवेल में फेंक दिया.
गांववालों की सतर्कता से सामने आया मामला
जब गांव के लोगों को इस घटना की भनक लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल बोरवेल में कैमरा डालकर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि बच्चा जीवित है या नहीं. बोरवेल में बचाव कार्य जारी है और प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा है कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.
हिरासत में आरोपी पिता
पुलिस ने आरोपी पिता लालित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसका कहना है कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था और पत्नी के चले जाने के बाद वह पूरी तरह टूट गया था.
फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और प्रशासन की निगरानी में बचाव अभियान जारी है. गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल है.