कांग्रेस की पहली जंबो लिस्ट आने के साथ ही राजस्थान भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को टिकट नहीं मिलने से नाराजगी जताई है. तो वहीं कोटा में भी कांग्रेस नेता और पीसीसी महासचिव पंकज मेहता को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थकों में काफी रोष है. टिकट का इंतजार कर रहे मेहता को जब यह जानकारी मिली कि कोटा दक्षिण से उनका टिकट फाइनल नहीं हुआ है तो यह सुनकर वो काफी दुखी हुए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. ये सब देख उनके समर्थकों ने कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही गुमानपुरा इलाके में कांग्रेस का झंडा जलाकर अपना विरोध जताया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पंकज मेहता जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता है और वो सब को साथ में लेकर चले हैं ऐसे में पार्टी के हर आदेश को उन्होंने निभाया है. लेकिन पार्टी ने उनको दरकिनार कर दिया. जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं में काफी रोष है वहीं कार्यकर्ताओं ने पार्टी से लिस्ट में सुधार करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Election: झालावाड़ में मानवेंद्र सिंह का हुआ विरोध, पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर पोती कालिख
दूसरा मामला राजस्थान के हाड़ौती से है. जहां पर पूर्व सांसद इज्यराज सिंह को टिकट नहीं मिलने पर उनके समर्थकों ने राहुल गांधी और कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगा दिए. यहां तक कि कयास लगाए जा रहे हैं कि इज्यराज सिंह कुछ ही देर में कांग्रेस की सदस्यता छोड़ भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा से उन्हें लाडपुरा और पीपल्दा दोनों में से एक सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है. क्योंकि भाजपा ने फिलहाल दोनों सीटों से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की हैं.
आपको बता दें कि कोटा बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद रहे और पूर्व राजपरिवार के सदस्य इज्यराज सिंह लाडपुरा सीट से टिकट मांग रहे थे. इस टिकट दावेदारी में उनकी पत्नी कल्पना सिंह भी थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने दोनों का टिकट काटकर दो बार लाडपुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नईमुद्दीन गुड्डू की पत्नी गुलनाज को टिकट दे दिया है. इससे इज्यराज सिंह समर्थक नाराज हो गए. वहीं सैकड़ों की संख्या में उनके निवास राजभवन में एकत्र हो गए और कांग्रेस के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
Source : News Nation Bureau