Advertisment

राजस्थान: हड़ताल कर रहे 100 डॉक्टर्स वापस काम पर लौटे, 14 पुलिस हिरासत में

राजस्थान में कार्यरत चिकित्सकों की हड़ताल से निपटने के लिए राज्य सरकार ने रेस्मा कानून के तहत गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत सरकार ने अब तक 14 डॉक्टरों को पुलिस हिरासत में ले लिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
राजस्थान: हड़ताल कर रहे 100 डॉक्टर्स वापस काम पर लौटे, 14 पुलिस हिरासत में

राजस्थान: हड़ताल कर रहे 100 डॉक्टर्स वापस काम पर लौटे

Advertisment

राजस्थान में कार्यरत चिकित्सकों की हड़ताल से निपटने के लिए राज्य सरकार ने रेस्मा कानून के तहत गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत सरकार ने अब तक 14 डॉक्टरों को पुलिस हिरासत में ले लिया है।

इसके बाद लगभग 100 डॉक्टर्स वापस काम पर आने को राजी हो गए हैं। बाकी डॉक्टर्स की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीशरण सराफ ने संवाददाताओं को जानकारी दी कि सरकार ने हड़ताल कर रहे चिकित्सकों से निपटने के लिए रेस्मा के तहत गिरफ्तारी शुरू की है।

गौरतलब है कि सोमवार से ही राजस्थान के डॉक्टर्स 33 मांगों को लेकर सोमवार से ही हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें: वसुंधरा सरकार का अल्टीमेटम; शाम तक डॉक्टर्स काम पर लौटें, वरना होगी कार्रवाई

गुरुवार को दूसरे दौर की बातचीत में राजस्थान स्टेट इन सर्विस डॉक्टर्स एसोसिएशन और स्वास्थ्य मंत्री काली चरण सराफ की बैठक बेनतीजा रही। जिसके बाद राज्य सरकार ने डॉक्टर्स को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर वो वापस काम पर नहीं लौटते तो सरकार उनके खिलाफ कड़े कदम उठाएगी।

आपको बता दें कि राजस्थान के डॉक्टर्स की 33 मांगें हैं। इन मांगों में प्रमुख रूप से अलग काडर और वेतन ग्रेड को बदलने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान: आर्मी ने भेजी डॉक्टर्स की टीम, हड़ताल से मरीज परेशान

Source : News Nation Bureau

Doctors Strike Rajasthan Law RESMA Act
Advertisment
Advertisment
Advertisment