Rajasthan: धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, सरमथुरा-बाड़ी मार्ग पर दो लोगो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा-बाड़ी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ. आंगई गांव के करीब बोलेरो, अर्टिगा और आटो के बीच जोरदार टक्कर हुई. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा-बाड़ी मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ. आंगई गांव के करीब बोलेरो, अर्टिगा और आटो के बीच जोरदार टक्कर हुई. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
उत्तर प्रदेश: श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर पलटा, बच्चे की मौत, 20 घायल

राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा-बाड़ी मार्ग पर भयानक हादसा हुआ. यहां पर सोमवार शाम करीब 6 बजे एक बड़ा हादसा हो गया. आंगई गांव के पास बोलेरो, अर्टिगा और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो   गए. हादसे के समय सभी लोग विशिंगिर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. मृतकों की पहचान 30   वर्षीय ऑटो चालक ओंकार मीणा पुत्र बच्चू सिंह और 40 वर्षीय ममता पत्नी किरोड़ी (प्रजापति जाति)   के रूप में हुई है. दोनों मृतक चिलाचोन्द गांव के निवासी थे. घायलों में सोनम (30), किरोड़ी हलवाई (50) और 10 वर्षीय रोशनी शामिल हैं. सभी घायल भी चिलाचोन्द गांव से हैं. उन्हें बाड़ी के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया. घटना की सूचना प्राप्त होते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. 

Advertisment

टक्कर काफी जबरदस्त थी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो, बोलेरो और अर्टिगा एक दूसरे टकरा गईं. यह टक्कर काफी जबरदस्त थी. इस दौरान वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घायलों की सहायता में  अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सचिन बंसल और पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका को निभाया. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पहुंची. मामले की जांच हो रही है. 

शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई

इससे पहले भीलवाड़ा में एक हादसे में एक शख्स की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसा कोटा-चित्तौड़ नेशनल हाईवे-27 पर स्थित चित्तोडिया गांव के करीब हुआ. यहां फुलजी की खेड़ी कट के करीब एक कार और वैन में भयानक टक्कर हुई. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन सीधे सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. 15 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद वैन में आग लग गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने भी आग पर काबू पाने के प्रयास किया. मगर उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. उस समय तक वैन जलकर खाक हो चुकी थी. 

Accident rajasthan
      
Advertisment