राजस्थान: मोबाइल टावर पर चढ़ा कर्ज से परेशान बिजनेसमैन, पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान के जयपुर में एक व्यक्ति गुरुवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम प्रदीप गोयल है।

राजस्थान के जयपुर में एक व्यक्ति गुरुवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम प्रदीप गोयल है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
राजस्थान: मोबाइल टावर पर चढ़ा कर्ज से परेशान बिजनेसमैन, पुलिस जांच में जुटी

जयपुर: पत्नी से विवाद के बाद टावर पर चढ़ा परेशान युवक (फाइल फोटो)

राजस्थान के जयपुर में एक व्यक्ति गुरुवार को मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने वाले व्यक्ति का नाम प्रदीप गोयल है। प्रदीप पेशे से व्यापारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस,एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और प्रदीप को सुरक्षापूर्वक नीचे उतार लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदीप पिछले कुछ दिनों से कर्ज से परेशान था जिसकी वजह से घर में भी कलेश चल रहा था।

Advertisment

आखिरकार गुरुवार सुबह प्रदीप मोबाइल टावर पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस प्रशासन को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर प्रदीप को सुरक्षित नीचे उतार लिया।

और पढ़ें: राजस्थान: गैंगरेप मामले में जोधपुर की विशेष पॉक्सो अदालत ने दोषियों को सुनाई सज़ा-ए-मौत

फिलहाल पुलिस प्रदीप से पूछताछ कर घटना की सही जानकारी जानने की कोशिश में जुटी है। फिलहाल पुलिस की तरफ से घटना को लेकर कोई भी कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Source : News Nation Bureau

Mobile tower Jaipur rajasthan
Advertisment