Rajasthan Crime News: राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस एक अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. यहां मांडल थाना अंतर्गत गाडरी खेड़ा गांव में सरसों की खेती की आड़ में 15 सो से अधिक अफीम के पौधे लहलहा रहे थे. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग अफीम के पौधों को जब्त कर लिया. मांडल थाना अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.
एसपी के आदेश की तामील में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस मुस्तैद है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सरसों की खेती की आड़ में अफीम के पौधे लगाए गए हैं. सूचना के बाद पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची. खेत पर फसल की रखवाली करते एक नाबालिग मिला. पूछताछ में उसने अफीम की खेती को कबूल लिया.
सरसों की आड़ में हो रहा था अवैध धंधा
नाबालिग ने बताया कि अफीम की खेती मेजा ग्राम निवासी राजू तेली करवा रहा था. थानाधिकारी ने कहा कि नारकोटिक्स विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है. खेत से फसल के दो नमूने लिए गए हैं. नमूनों की जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट से अफीम की पुष्टि होने के बाद खेत में लगे सभी पौधों को नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी. बताया गया कि फसल बोने से लेकर तैयार करने में समय लगता है. पौधे में डोडे पर चीरा लगाकर अफीम का दूध निकालने की पूरी तैयार थी.
ये है मुख्य आरोपी
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस एक नाबालिग को डिटेन किया है. पूछताछ में मुख्य आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू तेली का नाम निकलकर सामने आया है. मेजा निवासी राजू तेली फरार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र उर्फ राजू तेली ने ग्राम सरपंच का चुनाव भी लड़ा था. राजू तेली को पूर्व राज्यमंत्री और कांग्रेस नेता का करीबी बताया जाता है. राजनीति में राजेंद्र उर्फ राजू तेली भागीदारी रखता है. पंचायत चुनाव में सरंपच के लिए खड़े राजू तेली को हार मिली थी. पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर राजू तेली की तलाश में जुट गई है.