राजस्थान: 30 दिनों में 62 गुना बढ़े कोरोना के मामले, जानें एक महीने में और क्या- क्या बदला

इसके अलावा 23 मार्च तक केवल भीलवाड़ा एकमात्र हॉटस्पॉट था अब 13 जिलों के 33 इलाके हॉटस्पॉट बन चुके हैं

इसके अलावा 23 मार्च तक केवल भीलवाड़ा एकमात्र हॉटस्पॉट था अब 13 जिलों के 33 इलाके हॉटस्पॉट बन चुके हैं

author-image
Aditi Sharma
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना संकट राजस्थान सरकार के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. राज्य में पिछले 30 दिन में मरीजों की संख्या 62 गुना तक बढ़ चुकी है. 22 मार्च को राजस्थान में कुल 28 मरीज थे जो 22 अप्रैल तक 1888 तक पहुंच चुके हैं. 23 मार्च को राजस्थान में केवल भीलवाड़ा में ही कर्फ्यू था, जो कि अब 111 थाना क्षेत्रों में फैल चुका है.

Advertisment

इसके अलावा 23 मार्च तक केवल भीलवाड़ा एकमात्र हॉटस्पॉट था अब 13 जिलों के 33 इलाके हॉटस्पॉट बन चुके हैं. 23 मार्च तक किसी की मौत नहीं हुईं थी और अब तक 27 लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.

वहीं दूसरी तरफ जयपुर में कोरोना ने अब हमारी सबसे मजबूत कड़ी पर वार शुरू कर दिया है. बुधवार को आए 68 नए मरीजों में से 8 शहर के सबसे बड़े अस्पताल माने जाने वाले SMS अस्पताल के स्टाफ थे. इनमे रेजीडंट होस्टल का धोबी, नेफ्रोलॉजी विभाग का लिफ्ट मैन शामिल है. इसके अलावा सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, 2 रेडिओ ग्राफर, सुपरवाइजर, ट्रॉमा भवन की लाइफलाइन में कंप्यूटर ऑपरेटर, नर्सिंग स्टाफ भी शामिल है.

SMS में ही अब तक स्टाफ के 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमे 8 तो डॉक्टर्स ही हैं. जयपुर के सूरजपोल में प्राइवेट क्लिनिक का डॉक्टर पॉजिटिव मिला था अब उसके संपर्क में आए 40 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. अब शहर के 60 थानों में से 27 थाने कर्फ्यू की जद में हैं. परकोटे के 4 थाना क्षेत्र पूरी तरह से सील हैं. राजस्थान में अब कोरोना 27 की ज़िंदगी छीन चुका है.

Source : News Nation Bureau

corona corona rajasthan update rajasthan corona-virus covid-19
Advertisment