logo-image

राजस्थान: मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने ख्वाजा गरीब नवाज पर राहुल गांधी की तरफ से चढ़ाई चादर, दिया ये खास संदेश

उर्स के 5वें दिन ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चादर अजमेर दरगाह शरीफ पहुंची

Updated on: 14 Mar 2019, 07:03 AM

अजमेर:

नेता हो या अभिनेता हर कोई ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर हाजरी लगाने की ख्वाहिश रखता है. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 807वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चादर पहुंची है, ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चादर अजमेर पहुंची, राहुल द्वारा भेजी गई चादर को सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दरगाह में पेश की ओर बुलन्द दरवाजे पर राहुल का भेजा गया सन्देश पढ़कर सुनाया.

यह भी पढ़ें- दरगाह ख्वाजा साहब के प्रतिनिधिमंडल ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, अजमेर शरीफ पर चढ़ाने के लिए भेजी चादर

ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स पूरे परवान पर है ओर ऐसे में गरीब नवाज के दर पर चादरों का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व अन्य राजनेताओं की चादरों के बाद कल उर्स के 5वें दिन ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की चादर अजमेर दरगाह शरीफ पहुंची.

यह भी पढ़ें- अजमेर में मानवता शर्मसार, बीमार युवक को घसीटते हुए पहुंचाया प्रशासनिक कैंप

अकीदत के फूल व मखमली चादर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गरीब नवाज की पाक बारगाह में पेश किया, ओर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष निजाम कुरैशी ने बुलंद दरवाजे पर राहुल गांधी की ओर से भेजा गया सन्देश पढ़कर सुनाया. सन्देश में राहुल गांधी ने सभी को उर्स की मुबारकबाद देते हुए देश मे अमन चैन, खुशहाली व भाईचारे की दुआ मांगी, साथ ही बार बार दरगाह में हाजरी देने की बात कही.

पाकिस्तान नहींं आ रहा बाज, ड्रोन नाकाम होने के बाद राजस्थान सीमा पर कर रहा है फायरिंग, देखें VIDEO