राजस्थान: कांग्रेस विधायक ने की अपनी ही सरकार गिरने की भविष्यवाणी

राजस्थान: कांग्रेस विधायक ने की अपनी ही सरकार गिरने की भविष्यवाणी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
राजस्थान: कांग्रेस विधायक ने की अपनी ही सरकार गिरने की भविष्यवाणी

(फाइल फोटो)

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) में हार से आहत सीएम अशोक गहलोत के करीबी लालचंद कटारिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में सियासी बवाल थामने का नाम नहीं ले रहा है. अब राजस्थान (Rajasthan) के कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने अपनी ही सरकार गिरने की भविष्यवाणी कर दी है.

Advertisment

मीणा ने कहा कि मोदी जुलाई में राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर देंगे और इसके लिए संविधान की धारा 356 का मोदी इस्तेमाल करेंगे. रामनारायण मीणा ने अपने बड़े नेताओं की लड़ाई को जिम्मेदार बताया है.

इसे भी पढ़ें: मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का कमल हासन-रजनीकांत को न्योता, पाकिस्तान पर फिलहाल फैसला नहीं

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने 25 मई को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पी चिदंबरम के नामों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन नेताओं ने पार्टी से ज्यादा अपने बेटों को महत्व दिया और उन्हीं को जिताने में लगे रहे. 

और पढ़ें: राजस्थान: 10वीं की किताब में सावरकर को बताया 'पुर्तगाल का पुत्र', निशाने पर गहलोत सरकार

दरअसल, अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत चुनाव लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी की टिप्पणी पर अशोक गहलोत ने कहा था कि राहुल गांधी ने अगर कुछ कहा है ग़लत हुआ है तो वो उनका हक़ है. यह पार्टी का अंदरूनी मामला है.

Cabinet Minister congress rajasthan Ashok Gehlot Lalchand Kataria ramnarayan meena
      
Advertisment