अफसर फील्ड में पसीना बहायें, एसी की ठंडी हवा न खायें - वसुंधरा

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आईएएस अधिकारियों पर नकेल कसते हुए कहा कि वह 'कमरे की एसी छोड़, फील्ड मे पसीना बहाएं।' साथ ही सीएम ने सभी अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आईएएस अधिकारियों पर नकेल कसते हुए कहा कि वह 'कमरे की एसी छोड़, फील्ड मे पसीना बहाएं।' साथ ही सीएम ने सभी अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अफसर फील्ड में पसीना बहायें, एसी की ठंडी हवा न खायें - वसुंधरा

वसुंधरा राजे

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आईएएस अधिकारियों पर नकेल कसते हुए कहा कि वह 'कमरे की एसी छोड़, फील्ड मे पसीना बहाएं।' साथ ही सीएम ने सभी अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है। इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं।

Advertisment

मुख्य सचिव ने सीएम वसुंधरा राजे के निर्देश के बाद आईएएस अधिकारियों से कहा है कि वह जिला का दौरा करें और योजनाओं का फीडबैक लें। अभी तक केवल जिलों के प्रभारी ही अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करते थे। अब एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव हर महीने तीन जिलों का दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार जिलों से आई फीडबैक रिपोर्ट उनके पास भेजी जाएगी।

Source : News Nation Bureau

vasundhara raje IAS cm-तीरथ-सिंह-रावत rajasthan
Advertisment