/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/06/ashok-gehlot-54.jpg)
CM अशोक गहलोत, राजस्थान( Photo Credit : News Nation)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. बृहस्पतिवार को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. हाल ही में गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया है. मेरे लक्षण बेहद हल्के हैं. कोई अन्य परेशानी नहीं है. आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को पृथकवास में रखें और अपनी कोविड जांच करवाएं.’’
आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 6, 2022
मुख्यमंत्री ने आज सिलसिलेवार ट्वीट करके लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों के अनुसार अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है. इसलिए ओमीक्रोन को गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा टीके की दोनों खुराक लगवाएं.’’ उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी एवं हृदय रोग तक हो सकता है.
डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है। इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 6, 2022
चेतावनी देते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं. विशेषज्ञों की राय है कि ओमीक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पुराने स्वरूपों जितनी ही गंभीर हो सकती हैं.’’
आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पूर्व के वैरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 6, 2022
Source : News Nation Bureau