Advertisment

अशोक गहलोत ने CAA को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अब तो आपके सहयोगी दल भी कर रहे विरोध

अशोक गहलोत ने कहा कि मैं पहले भी इसे खुले रूप से कह चुका हूं कि नागरिकता संशोधित कानून राजस्थान में लागू नहीं किया जा रहा है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अशोक गहलोत ने CAA को लेकर PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अब तो आपके सहयोगी दल भी कर रहे विरोध

अशोक गहलोत( Photo Credit : ANI)

Advertisment

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. कई राज्य के मुख्यमंत्री इस कानून को अपने यहां लागू नहीं करने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि यह इस कानून को किसी भी हालात में हम अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगे. इसको लेकर रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी इसे खुले रूप से कह चुका हूं कि नागरिकता संशोधित कानून राजस्थान में लागू नहीं किया जा रहा है. यह एक्ट लोगों के लिए ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी आपको 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की आवाज सुननी चाहिए. 9 राज्यों के मुख्यमंत्री इस बिल का विरोध कर रहे हैं. आपके सहयोगी दल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस बिल का संसद में समर्थन किए थे. लेकिन अब वे भी कह रहे हैं कि इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं होने देंगे. आपको सार्वजनिक भावना को समझना चाहिए और न ही एनआरसी को उसके वर्तमान स्वरूप में घोषित करना चाहिए, न ही सीएए को लागू किया जा चाहिए.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम राष्ट्र भारत के करीब आए, कांग्रेस को लगा डर, CAA पर भारतीय मुसलमानों से बोला झूठ: PM मोदी

वहीं रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर हो रही राजनीति और हिंसा को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिमों को गुमराह कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि जितने भी मुस्लिम देश हैं, वो सभी भारत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हमारा संबंध बहुत ही अच्छा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत तमाम देशों के साथ संबंध मजबूत कर रहा है. खास तौर पर मुस्लिम देशों ने भारत को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है. 5 वर्षों में मुस्लिम देशों ने भारतीय कैदियों को छोड़ा है. आज के पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, कहा-दीदी सीधी कोलकाता से UN पहुंच गई

पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम देश भारत को हाथों-हाथ ले रहे हैं. यही बात कांग्रेस को पच नहीं रही है. उन्होंने CAA पर हो रही हिंसा पर कहा कि जो भी भारत की धरती पर पैदा हुआ है उसे डरने की कोई जरूरत नहीं है. हम कोई भी काम जाति-धर्म पूछ कर नहीं करते हैं. लोगों को घर दे रहे हैं जाति धर्म पूछकर नहीं. यह देश जितना हिंदुओं का है, उतना ही मुसलमानों का भी. उन्होंने मुसलानों को एक बार फिर आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है.

Source : News Nation Bureau

rajasthan Ashok Gehlot caa nrc PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment