/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/21/gehlot-17.jpg)
राजस्थान कैबिनेट में बड़ा फेरबदल( Photo Credit : twitter)
राजस्थान कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो गया है. आज कुल 15 विधायकों ने शपथ ली. नए मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों को कैबिनेट रैंक में पदोन्नत किया गया. वहीं इस कैबिनेट में पायलट खेमे के वफादारों को शामिल करा गया है. सूची के तहत विधायक हेमाराम चौधरी, मुरारी लाल मीणा, जाहिदा खान, राजेंद्र सिंह गुढ़ा और बृजेंद्र ओला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंत्रिमंडल में शामिल करा गया है. इस लिस्ट में महेंद्रजीत सिंह मालवीय, शकुंतला रावत, गोविंद राम मेघवाल, महेश जोशी और रामलाल जाट, विश्वेंद्र सिंह, ममता भूपेश, टीकाराम जूली को शामिल करा गया.
सबसे पहले 6 बार विधायक रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमा राम चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर महेश जोशी ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. हवामहल विधानसभा से विधायक महेश जोशी पेशे से एक डॉक्टर हैं.कैबिनटे मंत्री के तौर पर विश्वेंद्र सिंह ने शपथ ली. पहले पर्यटन मंत्री रह चुके हैं. उन्हें सियासी संकट के बीच मंत्री पद त्यागना पड़ा था. अब दोबारा से कैबिनेट में शामिल हुए हैं. वे भरतुपर की डीग-कुम्हेर सीट से विधायक हैं. वहीं भजनलाल जाटव भरतपुर की वैर सीट से विधायक हैं. अभी गृह रक्षा राज्य मंत्री हैं. प्रमोट होकर कैबिनेट मंत्री बने हैं.
कैबिनेट मंत्री बनीं शकुंतला रावत
शकुंतला रावत गुर्जर समुदाय से संबंध रखती हैं. मुख्यमंत्री की करीबी हैं. अलवर की बानसूर सीट से दो बार विधायक रह चुकी हैं। मुरारीलाल मीणा दौसा विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2008 से 2013 तक कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके थे. मगर 2013 में चुनाव हार गए थे. गुढा से राजेंद्र सिंह बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए गए हैं. कांग्रेस की पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं. झुंझनू जिले की उदयपुरवादी सीट से विधायक रह चुके हैं. जाहिदा खान ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली, जाहिदा खान राजस्थान, हरियाणा और पंजाब तीनों राज्यों में कैबिनेट मंत्री रह चुके तैयब हुसैन की बेटी है. मुस्लिम कोटा के तहत उन्हें मंत्री बनाया गया है. वे भरतपुर की काम सीट से विधायक हैं. संसदीय सचिव भी रह चुकी हैं. गोविंदराम मेघवाल ने ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वे खाजूवाला से विधायक हैं. पूर्व संसदीय सचिव भी रह चुके हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप में टीकाराम जूली ने शपथ ली. अलवर ग्रामीण से विधायक हैं। इनके पास पहले भी श्रम मंत्रालय का प्रभार था.
Jaipur: Hemaram Choudhary takes oath as a Cabinet minister in the Rajasthan Government pic.twitter.com/JmxZ2BUkNZ
— ANI (@ANI) November 21, 2021
Source : News Nation Bureau