Advertisment

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टीम बनकर तैयार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी List

राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद आज यानी सोमवार को 23 विधायक मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में शपथ ली.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टीम बनकर तैयार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी List

राजस्थान: अशोक गहलोत की टीम बनकर तैयार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ

Advertisment

राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद आज यानी सोमवार को 23 विधायक मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में शपथ ली. अशोक गहलतो की टीम में 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इनमें 22 विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक सुभाष गर्ग को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. देखें किस-किस ने ली शपथ-

इसे भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DGP को दिया निर्देश, कहा- FIR लिखते वक्त बिना जांच के SC/ST एक्ट ना लगाएं

#कोटपूतली से विधायक राजेंद्र यादव ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल में एक मात्र यादव चेहरा हैं.

#आरएलडी से भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग ने ली शपथ.

#राजेंद्र यादव, भजन लाल जाटव ने ली राज्‍यमंत्री पद की शपथ.

#अलवर ग्रामीण सीट से विधायक टीकाराम जूली ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली.

#यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चांदणा ने शपथ ली. चांदणा भी अशोक गहलोत के समर्थक माने जाते हैं.

#दूसरी बार सांचौर से विधायक बने सुखराम विश्वनोई ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सुखराम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक माने जाते हैं.

#कोलायत सीट से विधायक भंवरसिंह भाटी ने शपथ ली.

#अर्जुन सिंह बामणिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. अर्जुन सिंह ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. वह कांग्रेस के संगठन में भी रह चुके हैं और बांसवाड़ा सीट से जीतते रहे हैं.

#ममता भूपेश ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. ममता दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुई हैं और अशोक गहलोत कैबिनेट में इकलौती महिला मंत्री हैं.

#गोविंद सिंह डोटासरा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. डोटासरा विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से मुख्य सचेतक रहे गोविंद सिंह लक्ष्मणगढ़ से तीसरी बार विधायक बने हैं और पायलट के करीबी बताए जा रहे हैं.

#सालेह मोहम्मद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सालेह पोकरण सीट से विधायक हैं और अशोक गहलोत कैबिनेट में इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं.

#प्रताप सिंह खाचरियावास ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. प्रताप सिंह सचिन पायलट के करीबी हैं.

#उदयलाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वह निंबाहेड़ा सीट से विधायक बने हैं.

# रमेश चंद्र मीणा ने ली शपथ, पहली बार कांग्रेस के टिकट से सपोटरा सीट से विधायक बने हैं.

# हरीश चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की ली शपथ, बायतु सीट से हैं विधायक.

# डीग से विधायक विश्वेंद्र ने ली शपथ. विश्वेंद्र सिंह तीन बार सांसद रह चुके हैं.

# प्रमोद जैन भाया ने मंत्रीपद की ली शपथ, अंता सीट से हैं विधायक और सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं.

#केकड़ी विधानसभा सीट से विधायक बने डॉ रघु शर्मा केकड़ी ने शपथ ली.

#जयपुर की झोटवाड़ा सीट से विधायक लालचंद कटारिया ने ली शपथ.

#एससी समाज से आने वाले भंवरलाल सुजानगढ़ सीट से चुनाव जीते मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

#लालसोट विधानसभा सीट से चुनाव जीते परसादीलाल मीणा ने मंत्रीपद की ली शपथ

# कोटा दक्षिण से विधायक बने शांति कुमार धारीवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

# शपथ ग्रहण में सबसे बले बुलाकीदास कल्ला उर्फ बीडी कल्ला ने शपथ ली.

देखें अशोक गहलोत टीम की पूरी लिस्ट

गहलोत मंत्रिपरिषद में ये चेहरे हैं शामिल

कैबिनेट मंत्री-

1. बीडी कल्ला
2. रघु शर्मा
3. शांती धारीवाल
4. लाल चंद कटारिया
5. प्रमोद जैन भाया
6. परसादी लाल मीणा
7. विश्वेन्द्र सिंह
8. हरीश चौधरी
9. रमेश मीणा
10. मास्टर भंवरलाल मेधवाल
11. प्रताप सिंह खाचरियावास
12. उदयलाल आंजना
13. सालेह महोम्मद

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1. गोविंद डोटासरा
2. ममता भूपेश
3. अर्जून बामनिया

राज्य मंत्री

1. भंवर सिंह भाटी
2. सुखराम विश्नोई
3.अशोक चांदना
4. टीकाराम जूली
5. भजनलाल जाटव
6. राजेन्द्र यादव
7. सुभाष गर्ग

Source : News Nation Bureau

cm-ashok-gehlot Oath Taking Ceremony rahul gandhi rajasthan assembly elections 2018 sachin-pilot
Advertisment
Advertisment
Advertisment