/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/05/rajasthan-40.jpg)
भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी( Photo Credit : फाइल फोटो)
Rajasthan Cabinet Portfolio: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी( BJP) की सरकार बनने और मंत्रियों की शपथ के बाद अब मंत्रियों के विभाग का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत अन्य मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास गृह विभाग, आबकारी विभाग, कार्मिक विभाग समेत 8 विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.वहीं, डिप्टी सीएम दीया कुमारी को वित्त मंत्रालय सौंपा गया है, जबकि गजेंद्र सिंह खींवसर को चिकित्सा मंत्री बनाया गया है.
किरोड़ी लाल मीणा और मदन दिलावर को भी मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की लिस्ट राज्यपाल को भेजी थी उसे पर अनुमोदन हो गया था. उसके बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया
भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री
कार्मिक विभाग,आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)
दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री
वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग
डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, उप मुख्यमंत्री
तकनीकी शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं हौम्योपैथी (आयुष) विभाग, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग
Source : News Nation Bureau