Khinvsar Result: अपना ही गढ़ हारने के बाद हनुमान बेनीवाल का आया रिएक्शन, कहा- भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर...

Khinvsar Result: खींवसर में पत्नी की हार पर हनुमान बेनीवाल का रिएक्शन आया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- चुनाव में हार-जीत दो पहलू हैं, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने ...

Khinvsar Result: खींवसर में पत्नी की हार पर हनुमान बेनीवाल का रिएक्शन आया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- चुनाव में हार-जीत दो पहलू हैं, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने ...

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hanuman Beniwal

Khinvsar Result: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर आज उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए. यहां भारतीय जनता पार्टी को 7 सीटों में से 5 सीटों पर विजयी मिली है. इसमें से एक सीट कांग्रेस तो वहीं एक भारत आदिवासी पार्टी के पाले में आई है. एक तरफ भाजपा खेमे में खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के अंदर सन्नाटा पसरा हुआ है. लेकिन इसबार जो जिसे इस उपचुनाव में सबसे बड़ा झटका लगा है वो हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) है. यहां नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को उतारा था, जिसे अब हार का मुंह देखना पड़ा है. 

Advertisment

कनिका को रेवंत राम डांगा ने दी मात

बता दें कि खींवसर में भाजपा के उम्मीदवार रेवंतराम डांगा ने 13,901 मतों के अंतर से जीत हासिल की. डांगा को 1,08,628 वोट मिले. यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की उम्मीदवार कनिका बेनीवाल 94,727 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान पर रहीं कांग्रेस उम्मीदवार रतन चौधरी को केवल 5,454 वोट मिले.

इसलिए हुए थे उपचुनाव

गौरतलब है कि इस सीट पर आरएलपी के विधायक हनुमान बेनीवाल को नागौर सीट से सांसद चुना गया था. इस वजह से यह सीट खाली हो गई थी. इसके बाद आरएलपी ने यहां बेनीवाल की पत्नी कनिका को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था, लेकिन  किस्मत इस बार साथ नहीं आई और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

भाजपा और कांग्रेस हमारे खिलाफ 

खींवसर में पत्नी की हार पर हनुमान बेनीवाल का रिएक्शन आया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- 'लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है, चुनाव में हार-जीत दो पहलू है, 2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है, हम मजबूती से चुनाव लड़े और भाजपा सरकार तथा कांग्रेस पार्टी ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा.

सभी मतदाताओं को धन्यवाद

हनुमान बेनीवाल ने आगे लिखा, चूंकि जनादेश में हम जरूर पिछड़ गए मगर सरकारी तंत्र और मशीनरी का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खिलाफ जमकर दुरुपयोग होने के बावजूद इस उप चुनाव में आरएलपी ने 15 हजार वोट अधिक लिए , जनहित के मुद्दों को लिए आरएलपी सदैव संघर्ष करेगी! इस उप -चुनाव में खींवसर विधानसभा के उन सभी मतदाताओं का धन्यवाद जो मजबूती से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ खड़े रहें'.

यह भी पढ़ें: Weather Update: छह राज्यों में घने कोहरे और ठंड का अलर्ट, इन प्रदेशों में होगी झमाझम बारिश; जानें आपके प्रदेश का हाल

Rajasthan News rajasthan Hanuman Beniwal Rajasthan ByElection
      
Advertisment