/newsnation/media/media_files/2024/10/29/WhZrr4uNCDaHb90NWUzQ.jpg)
Sikar Bus Accident
Sikar Bus Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. घटना सीकर की है. जानकारी के अनुसार, सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में बस हादसा हुआ है. मंगलवार दोपहर दो बजे हुए हादसे में 36 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
यह है पूरा मामला
निजी बस सेलसर से लक्ष्मणगढ़ जा रही थी. इस दौरान फ्लाईओवर के पास मुड़ते वक्त बस दीवार से टकरा गई. सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया. फ्लाईओवर की विंग वॉल से टकरा गई. 10 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बस का एक तरफ पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. घायलों को सीकर और लक्ष्मणगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है. उनका इलाज हो रहा है. पुलिस और प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गया.
राजस्थान सीएम ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया. उन्होंने एक्स पर घटना के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने एक्स पर कहा कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना हुई है. जनहानि दुखद और हृदयविदारक है. शोकसंतप्त परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. सीएम शर्मा ने आगे कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि घायलो का इलाज सुनिश्चित किया जाए. भगवान श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में जगह दें. भगवान घायलों को जल्द ठीक करें.
देखें, राजस्थान सीएम का ट्वीट
सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 29, 2024
संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि…