Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया. यह भजनलाल सरकार का दूसरा बजट है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में राज्य के हर तबके लिए कोई न कोई सौगात दी. महिलाओं, युवाओं, छात्रों और छात्राओं के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गईं. इसमें किसानों से लेकर युवाओं के लिए बंपर योजनाओं का ऐलान किया गया है.
-
Feb 19, 2025 13:27 IST
Budget Rajasthan 2025: गेहूं के एमएसपी पर मिलेगा बोनस, इजराइल जाएंगे किसान
- गेहूं के एमसपी पर प्रति क्विंटल 150 रुपये बोनस दिया जाएगा.
- 100 किसान इजराइल भेजे जाएंगे
- गांवों में बर्तन बैंक बनाये जाएंगे, पंचायतों को एक लाख रुपये दिया जाएगा
- एचपीसीएल रिफाइनरी इसी साल अगस्त से शुरू होगी
- रिफाइनरी से सरकार को दो हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा
-
Feb 19, 2025 13:06 IST
Budget Rajasthan 2025: 1.25 लाख पदों पर सरकारी नौकरी
- युवाओं के लिए अगले साल 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां
- रोजगार मेले का आयोजन साथ ही नए निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर में 1.50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
- विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना के तहत देश के 25 हजार महिला एवं एससी-एसटी उद्यमियों को दो करोड़ रुपये के ऋण पर आठ प्रतिशत सब्सिडी
- स्टार्टअप्स के लिए 750 से अधिक स्टार्टअप्स को आईस्टॉप से फंडिंग
- अगले साल 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण
- 150 करोड़ की लागत से कोटा में विश्वकर्मा इंस्टि्यूट की स्थापना
Advertisment
-
Feb 19, 2025 12:53 IST
Budget Rajasthan 2025: गेहूं खरीद की राशि में इजाफा
- गेहूं खरीद के लिए राशि में 25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त
- पीएम किसान सम्मान निधि अब नौ हजार रुपये प्रतिवर्ष
- राजस्थान वाटर ग्रिड कॉरपोरेशन का गठन करने की घोषणा
- अगले साल इस कॉरपोरेशन के जरिए चार हजार करोड़ के काम करवाने का एलान
- ड्रिप इरिगेशन के लिए 900 करोड़ रुपये का अनुदान
- सिंचाई में राम जल सेतु योजना के लिए नौ हजार 416 करोड़ के काम दिए जा चुके हैं
- 12 हजार 64 करोड़ की निविदाएं जारी हो चुकी हैं
- इन परिजोयनाओं के लिए नौ हजार 300 करोड़ की लागत से कई और काम होंगे
-
Feb 19, 2025 12:33 IST
Budget Rajasthan 2025: महिलाओं को सस्ता लोन
प्रदेश में लखपति दीदी योजना के तहत 3 लाख महिलाओं को लाभ मिलने वाला है. इस योजना की खास बात ये है कि इसकी श्रेणी में आने वाली स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को 2.25 फीसदी से घटाकर 1.5 फीसदी के ब्याज पर 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा.