राजस्थान सरकार ने गुरुवार को बजट पेश कर दिया. इस दौरान सरकार ने लोगों को कई तोहफे दिए, तो कई लुकलुभावने वादे भी किए. गहलोत सरकार ने लोगों को कई राहत दी है. व्यापारी वर्ग को राहत देते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय निर्यात एक्स्पो आयोजित किया जाने की बात कही है. उद्योगों के लिए सभी अनुमति एक ही जगह से देने की बात कही है. 2011 में सिंगल विंडो एक्ट शुरू किया था.
यह भी पढ़ें- शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के रवैये से नाराज हुईं साधना, बोलीं- ऐसे में माहौल में बातचीत संभव नहीं
अब वन स्टॉप शॉप प्रणाली लागू करने का फैसला किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक निवेश बोर्ड का गठन किया जाएगा. राज्य में MSME की आसानी से स्थापना करने के लिए साल 2019 में हम नया एक्ट लेकर आए. एमएसएमई के नए सिस्टम में 3339 उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. अंतर्राष्ट्रीय निर्यात एक्स्पो आयोजित किया जाएगा. रीको की तरफ से आयोजित इस एक्सपो में 3 करोड़ रुपये का खर्चा हुआ.
यह भी पढ़ें- बिहार में भूखे नहीं सोएंगे बच्चे, चलेंगे सामुदायिक रसोईघर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गंगापुर में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की संभावना तलाशी जाएगी. इन को विशेष पैकेज भी दिया जाएगा.
सीतापुरा में 25000 वर्ग फीट में फैसिलिटी निर्मित किया जाना प्रस्तावित है. इंग्लैंड कंटेनर डिपो और एयर कार्गो का आधुनिकीकरण, नवीनीकरण कराया जाएगा.
गहलोत सरकार की शिक्षा पर जोर
बेहतर शिक्षा का होगा प्रावधान.
शेष ब्लॉक में खुलेगी महात्मा गांधी मॉडल स्कूल.
बच्चों को करेंगे बस्ता मुक्त.
इसके लिए हर शनिवार को सरकारी स्कूल में नो बैग डे की घोषणा.
स्कूलों में होगी कई शैक्षणिक गतिविधियां
प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब सरकारी स्कूलों में भी होगी पैरेंट्स मीटिंग
राजीव गांधी ई कंटेंट लाइब्रेरी होगी शुरू
जल जीवन मिशन योजना के जरिए हर घर तक पहुंचाएंगे पानी
16 जिलों में पाली, भीलवाड़ा, नागौर, कोटा, बूंदी, झुंझुनू और सीकर के 4327 गांव में पहुंचाएंगे पानी
अजमेर, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और बूंदी पहले चरण में दूसरे चरण में सीकर, जयपुर, भरतपुर और तीसरे चरण में शेष जिलों जिसमें बाड़मेर अलवर दौसा करौली 12 चूरु हनुमानगढ़ गंगानगर की दरों में दिन में ही बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
राज्य में करेंगे अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क विकसित
रूफटॉप सोलर सिस्टम को करेंगे बेहतर मजबूत
ग्रीन एनर्जी सिटी के तहत चयनित शहरों की बदलेंगे कायाकल्प
सीएम ने परिवहन विभाग से संबंधित की घोषणाएं
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को आसपास के प्राइवेट अस्पताल में मिलेगा इलाज. ऐसा नहीं करने पर अस्पताल के खिलाफ होगा एक्शन.
जरूरत पड़ी तो उठाएंगे कानूनी कदम.
सीवरेज के काम मे मानवश्रम पर रोक
अब सीवरेज सफाई का कार्य मशीनों से.
सीवरेज सफाई के दौरान हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाया कदम.
अमृता देवी को समर्पित करते हुए बनाएंगे स्मारक. 10 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा स्मारक. राशन दुकानों पर खुलेंगे अब ईमित्र सेंटर.
बाढ़ पर नजर रखने के लिए अब सरकार लेगी ड्रोन का सहारा. जल संसाधन विभाग को कराएंगे ड्रोन उपलब्ध.
पुलिस बेड़े में शामिल होगी 1682 नई गाड़ियां.
प्रदेश के 14 जिलों में बनेंगे शहीद स्मारक.
महंगाई भत्ता बढ़ाकर 12 फ़ीसदी से किया 17 फ़ीसदी.
जुलाई 2019 से बढ़ाकर किया है महंगाई भत्ता.
सीएम अशोक गहलोत ने बजट में खोला नौकरियों का पिटारा
मेडिकल में 4369, मेडिकल एजुकेशन में 573, को-ऑपरेटिव में में 1000, शिक्षा में 1000, स्थानीय शासन में 1040 और गृह विभाग में 500 पदों पर होगी भर्ती.
एक्सीडेंट को रोकना सरकार की प्राथमिकता. एक्सीडेंट में इलाज से अब मना नहीं कर पाएंगे प्राइवेट हॉस्पिटल्स.मीडिया से मेरी शिकायत यह है कि अपना विश्लेषण नही देते हैं.
पत्रकार हमारी आलोचना करो, ताकि सुधार किया जा सके.
खिलाड़ियों को तोहफा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के पेश बजट में ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता को तीन करोड़, सिल्वर मेडल विजेता को दो करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. वहीं एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल पर एक करोड़, सिल्वर मेडल पर 60 लाख और ब्रॉन्ज मेडल विजेता को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे.