Rajasthan Board 12th Result: राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट आने वाला है. इस खबर से छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. राजस्थान का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शाम पांच बजे 12वीं के परिणामों को घोषित करने वाला है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री परिणामों का ऐलान करेंगे. राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajeduboard.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.
राजस्थान बोर्ड की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रिजल्ट स्ट्रीम वाइज घोषित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री टॉपरों के नामों का भी ऐलान करेंगे. छह मार्च से नौ अप्रैल तक परीक्षा चली थी. आठ लाख छात्र-छात्राओं ने इस बार परीक्षा दी थी.
Rajasthan Board 12th Result जानने के दो तरीके
- RBSE की आधिकारि वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajeduboard.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर दिए गए राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें
- अब रोल नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सब्मिट करें
- मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
- अब चेक करें और सब्मिट करें
SMS से देख सकेंगे रिजल्ट
इस बार RBSE बोर्ड के रिजल्ट SMS से भी देखे जा सकते हैं. छात्रों को इसके लिए अपना रोल नंबर, बोर्ड द्वारा जारी किए गए फोन नंबर पर भेजना होगा. इससे छात्रों को एसएमएस की मदद से रिजल्ट के बारे में जानकारी मिल जाएगी. ध्यान देने वाली बात है कि ये सुविधा बोर्ड द्वारा सीमित इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों के लिए शुरू की है.
छात्र दोबारा करेंगे कॉपियों की जांच
बता दें, कई छात्र ऐसे भी होते हैं, जो अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं. ऐसे छात्र दोबारा अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करवा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान बोर्ड रिवेल्यूएशन का शेड्यूल जारी करेगा. रिवेल्युएशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को हर विषय के लिए 300 रुपये देना होगा.