logo-image

Rajasthan: गहलोत के खिलाफ BJP का हल्ला बोल, निकालेगी जन आक्रोश यात्रा

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की लड़ाई के बीच भाजपा एक बड़े अभियान की शुरूआत करने जा रही है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ गुरुवार को भाजपा प्रदेश में जन आक्रोश रथ यात्रा निकालने जा रही है. गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर में हरी झंडी दिखाकर इस रथ यात्रा को रवाना करेंगे. नड्डा इस दौरान जयपुर के दशहरा मैदान में इस जन आक्रोश यात्रा को संबोधित भी करेंगे.

Updated on: 01 Dec 2022, 11:59 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की लड़ाई के बीच भाजपा एक बड़े अभियान की शुरूआत करने जा रही है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ गुरुवार को भाजपा प्रदेश में जन आक्रोश रथ यात्रा निकालने जा रही है. गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर में हरी झंडी दिखाकर इस रथ यात्रा को रवाना करेंगे. नड्डा इस दौरान जयपुर के दशहरा मैदान में इस जन आक्रोश यात्रा को संबोधित भी करेंगे.

आपको बता दें कि, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर एक असफल करार देते हुए भाजपा ने इसके कुशासन, भ्रष्टाचार और जंगल-राज के खिलाफ जन आक्रोश रथ यात्रा निकालने का फैसला किया है. गुरुवार, 1 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर से इसकी शुरूआत करेंगे और शुक्रवार, 2 दिसंबर को भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों समेत राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कई दिग्गज नेता एवं सांसद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अशोक गहलोत के खिलाफ निकाले जानी वाली रथ यात्रा में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल - बीकानेर, गजेंद्र सिंह शेखावत - जोधपुर, अरुण सिंह - अलवर, अशोक परनामी - सीकर, स्वामी सुमेधानंद सरस्वती - झुंझुनू, घनश्याम तिवारी - भरतपुर, विजया राहटकर - अजमेर, सतीश पुनिया - पाली और गुलाबचंद कटारिया - उदयपुर में शुक्रवार को होने वाले जन आक्रोश जिला रथ यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगे.

पार्टी ने शुक्रवार के कार्यक्रम के लिए अपने 31 बड़े नेताओं को अलग-अलग जिलों में तैनात किया है. राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इस अभियान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.