राजस्थान भाजपा अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- गोली मार दूंगा

Rajasthan: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. यह मामला शुक्रवार (29 नवंबर) का है, जहां एक फोन कॉल के जरिए एक अज्ञात शख्स ने फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

Rajasthan: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. यह मामला शुक्रवार (29 नवंबर) का है, जहां एक फोन कॉल के जरिए एक अज्ञात शख्स ने फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
madan rathore

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है. यह मामला शुक्रवार (29 नवंबर) का है, जहां एक फोन कॉल के जरिए एक अज्ञात शख्स ने फोन पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी. राठौड़ को जिस वक्त धमकी भरा कॉल आया उस वक्त दिल्ली में थे. बताया जा रहा है कि उन्हें शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे किसी अनजान फोन नंबर से 4 से 5 बार फोन आया. 

Advertisment

सूचना के मुताबिक सत्ताधारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इसके बाद फौरन पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई और उसे हिरासत में ले लिया. वहीं इस बारे में शिकायत पार्लियामेंट स्ट्रीट में की गई.

फोन पर मिली थी ये धमकी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा,'उस व्यक्ति ने मुझे फोन किया और मुझे गोली मारने की धमकी दी.' उन्होंने आगे बताया, 'जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, फोन करने वाले ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि वह उन्हें गोली मार देगा. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है.'

सीएम ने राठौड़ से साधा संपर्क

इस घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने घटना की जानकारी लेने के लिए राठौड़ से संपर्क किया. दिल्ली पुलिस धमकी देने के इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. 

बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को भी जान से मारने की धमकी का मामला देखने को मिला था. इस मामले में जांच के बाद पता चला था कि सीएम को जेल से धमकी दी गई थी. दौसा जेल से धमकी भरा फोन आया था. कैदी की पहचान दार्जिलिंग निवासी के तौर पर की गई थी. बाद में पुलिस ने दौसा जेल में छापेमारी की थी, जिसमें कई मोबाइल फोन की बरामदगी हुई थी. 

Rajasthan News rajasthan rajasthan crime news Rajasthan BJP President bjp president
      
Advertisment