राजस्थान के मांडलगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो गया। 50 साल की कीर्ति कुमारी स्वाइन फ्लू से पीड़ित थीं।
कीर्ति कुमारी का फोर्टिस अस्पताल में उपचार किया जा रहा था।
सोमवार को सुबह उन्होंने करीब सुबह सात बजे अंतिम सांस ली। वे राजस्थान के बिजोलिया राजघराने के परिवार से ताल्लुक रखती थीं।
फोर्टिस से पहले उनका एसएमएस अस्पताल में उपचार किया जा रहा था लेकिन परिजनों ने उन्हें बाद में फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया था।
रविवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
और पढ़ें: जस्टिस दीपक मिश्रा ने 45वें सीजेआई के रूप में ली शपथ
कीर्ति कुमारी विधानसभा की कर्इ समितियों की सदस्य भी थीं। कीर्ति कुमारी 2013 के विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था।
और पढ़ें: उत्तर भारत में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, रोहतक में सेना की तैनाती
Source : News Nation Bureau