Advertisment

राजस्थान: विधायक कोष राशि बढ़ाने की मांग को लेकर एक साथ आई बीजेपी-कांग्रेस

विधायक निधि के तहत विधायक अभी अपने निर्वाचन क्षेत्र में सालाना 2.25 करोड़ रुपए के तक के विकास के कामों की सिफारिश कर सकते हैें

author-image
Aditi Sharma
New Update
राजस्थान: विधायक कोष राशि बढ़ाने की मांग को लेकर एक साथ आई बीजेपी-कांग्रेस
Advertisment

राजस्थान में जनता के प्रति जबावदेही की बात करने वाले जनप्रतिनिधि जनसमस्याओं को लेकर भले ही एक मंच पर नहीं आये, मगर जब बात विधायकों की सुविधा बढ़ाने की हो,विधायक कोष की राशि बढ़ाने की हो तो सभी विधायक दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विधायक कोश की राशि बढ़ाने की मांग सीएम से कर रहे हैं. विधायक निधि के तहत विधायक अभी अपने निर्वाचन क्षेत्र में सालाना 2.25 करोड़ रुपए के तक के विकास के कामों की सिफारिश कर सकते हैें. इस योजन के तहत विधायक सार्वजनिक हित के विकास काम करवा सकते हैं, विधायक अब इस फंड का पैसा बढ़ाकर 5 करोड़ रुपए सालाना करने की मांग कर रहे हैं

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ने किया निकाह से इनकार तो पागल प्रेमी ने ऐसे निकाला अपना गुस्सा

इसके लिए सभी पार्टियों के विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत को सामूहिक चिट्ठी लिखी है. सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा, विधायक फंड का पैसा बढ़ाने की मांग के
लिए सबने सीएम को चिट्ठी लिखी है, अब सीएम इस पर फैसला करेंगे. मसूदा विधायक राकेश पारीक ने कहा, विधायक फंड का पैसा बढ़ना जरूरी है. कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, विधायक से बहुत से विकास के कामों की मांग जनता करती है, इसलिए फंड का पैसा बढ़ना जरूरी है.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक रूपाराम मुरावतिया ने कहा कि, महंगाई के आधार पर विधायक फंड का पैसा बढ़ना जरूरी है. आज विकास के कामों की लागत बढ़ गई है. भाजपा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा, विधायक फंड का पैसा बढ़ाने की सबने मांग की है.

यह भी पढ़ें: 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को बना दिया जयपुर का निवासी, सियासत गरमाई

विधायक निधि बढ़ाने की मांग चाहे सभी पार्टियों के विधायक कर रहे हों, लेकिन इसके खर्च के समय को लेकर सवाल उठते रहे हैं, कई विधायक चुनावी साल में
ही ज्यादातर विधायक फंड की सिफारिशें करते है.

rajasthan gov rajasthan cm congress legilative fund MLA rajasthan BJP Ashok Gehlot
Advertisment
Advertisment
Advertisment