राजस्थान के बाड़मेर में 4 करोड़ की होरोइन के साथ दो गिरफ्तार

राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो कथित सदस्यों को 650 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो कथित सदस्यों को 650 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
राजस्थान के बाड़मेर में 4 करोड़ की होरोइन के साथ दो गिरफ्तार

राजस्थान में पकड़ी गई 4 करोड़ की हेरोइन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो कथित सदस्यों को 650 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है।

Advertisment

राजस्थान के आतंक-रोधी दस्ता (एटीए) और बाड़मेर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मंगलवार देर रात रहमातुल्लाह और चूनाराम प्रजापति उर्फ सुरेश कुमार को पकड़ा गया। एसपी (एटीएस) विकास कुमार ने यह जानकारी दी।

विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 4 करोड़ है। विकास के मुताबित शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि ड्रग बाड़मेर से लाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : विधवा महिला की ईंट-पत्थरों से पीट कर हत्या, शव हुआ बरामद

बाड़मेर के पुलिस अधिक्षक (एसपी) गगनदीप सिंगला के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है।

एसपी के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया है कि इस मामले में तस्करी के मामले में जेल में बंद नवाब खान भी शामिल है। नवाब खान के खिलाफ अभी छह से ज्यादा मामले लंबित हैं।

यह भी पढ़ें: B'day: 'बिग बॉस 4' की विनर रह चुकी हैं श्वेता तिवारी, 12 साल की उम्र में की थी जॉब

Source : News Nation Bureau

rajasthan barmer Drugs heroin
      
Advertisment