राजस्थान विधानसभा: CM और डिप्टी CM ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, समय पर नहीं पहुंचे खेल मंत्री

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
राजस्थान विधानसभा: CM और डिप्टी CM ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, समय पर नहीं पहुंचे खेल मंत्री

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान विधानसभा सदन की कार्यवाही शुरू हो गई. प्रोटेम स्पीकर गुलाब चंद कटारिया सभा के सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं. सत्र के पहले ही दिन विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है.

Advertisment

इस कड़ी में सबसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. जिसके बाद राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दूसरे नंबर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली.

ये भी पढ़ें- 3 गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों को मारता रहा राजस्थान का लाल, शहादत की खबर सुन रोने लगी सीकर की गलियां!

मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बाद मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है. खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अशोक चांदना शपथ ग्रहण समारोह जैसे अहम मौके पर भी लेट हो गए.

शपथ के लिए नाम पुकारे जाने पर अशोक चांदना विधानसभा नहीं पहुंच सके. वे देरी से विधानसभा में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे, खबरों के मुताबिक अब चांदना को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. अब विधानसभा के अन्य सदस्यों को बारी-बारी से शपथ दिलाई जा रही है.

Source : News Nation Bureau

Gulab Chand Kataria Oath Ceremony sachin-pilot rajasthan Ashok Chandana Ashok Gehlot Rajasthan Assembly
Advertisment