राजस्थान: बीजेपी की गौरव यात्रा में कांग्रेस के उपाध्यक्ष करेंगे सीएम वसुंधरा का स्वागत, जानें क्या है वजह

इस पर भरतपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि वो भी इस जनसभा में शामिल होकर सीएम राजे का स्वागत करेंगे।

इस पर भरतपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि वो भी इस जनसभा में शामिल होकर सीएम राजे का स्वागत करेंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
राजस्थान: बीजेपी की गौरव यात्रा में कांग्रेस के उपाध्यक्ष करेंगे सीएम वसुंधरा का स्वागत, जानें क्या है वजह

BJP की गौरव यात्रा में कांग्रेस उपाध्यक्ष करेंगे CM वसुंधरा का स्वागत

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश भर में गौरव यात्रा कर रही है। इसका उद्देश्य लोगों को सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं के बारे में अवगत कराना है और उनकी समस्याओं के बारे में जानना है। साथ ही जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी उनकी स्थिती क्या है इसका भी पता करना है। इसी के तहत 19 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कुम्हेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी।

Advertisment

इस पर भरतपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि वो भी इस जनसभा में शामिल होकर सीएम राजे का स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा,' मैं खुद जाकर सीएम राजे का स्वागत करुंगा और भरतपुर जिले की जो तीन बड़ी ज्वलंत समस्या है उनके बारे में उनको बताऊंगा।'

कांग्रेस नेता ने कहा कि भरतपुर जिले में तीन बड़ी समस्याएं हैं जिससे लोग जूझ रहे हैं। पहला है सड़क पर आवारा घूमने वाले गोवंश जिससे करीब 8 से 10 लोग मारे जा चुके हैं। दूसरी यहां के बांध और सड़क टूटे पड़े हुए है,तीसरी मुख्यमंत्री ने भरतपुर संभाग में विकास कार्यों के लिए जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हो सके। सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज बनाया गया है बाकी वायदे अभी तक अधूरे पड़े है।

और पढ़ें: वसुंधरा राजे की बढ़ी मुश्किलें, 'गौरव यात्रा' के खर्च पर हाई कोर्ट का नोटिस

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति में यह परंपरा है कि कोई भी बड़ी हस्ती आपके क्षेत्र में आए तो उसका स्वागत करना चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी का हो लेकिन इसका गलत अर्थ बीजेपी को भी नहीं निकलना चाहिए।

उन्होंने साफ किया कि मैं अपनी परंपरा के अनुसार CM का स्वागत करते हुए उन समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष पेश करूंगा न कि बीजेपी को ज्वाइन करुंगा।

और पढ़ें: राजस्थान: जानें क्यों बदला इस गांव का नाम, 'मियों का बाड़ा' बन गया 'महेश नगर'

सिंह ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस के टिकट से ही चुनाव लड़ूंगा। हालांकि इस बारे में तमाम तरह की अफवाह चल रही हैं कि मैं बीजेपी ज्वाइन कर सकता हूं लेकिन यह एक अफवाह मात्र है।

Source : News Nation Bureau

Vishvendra Singh gaurav yatra rajasthan Bharartpur
Advertisment