राजस्थान: गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 IAS अधिकारियों का तबादला

गहलोत सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गहलोत सरकार ने आदेश जारी करते हुए 40 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

गहलोत सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गहलोत सरकार ने आदेश जारी करते हुए 40 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राजस्थान: गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 40 IAS अधिकारियों का तबादला

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

राजस्थान में मुख्यमंत्री का पद संभालते ही अशोक गहलोत एक्शन में आ गए हैं. गहलोत सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गहलोत सरकार ने आदेश जारी करते हुए 40 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है. कार्मिक विभाग ने सभी 40 आईएएस अधिकारियों की सूची जारी कर दी है. सूची के मुताबिक कुलदीप रांका को मुख्यमंत्री अशोक गहलतो का प्रधान सचिव बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रमुख सचिव तन्मय कुमार को आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास बीकानेर में तबादला किया गया है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें : अब गुजरात सरकार किसानों पर हुई मेहरबान, 650 करोड़ रुपए के बिजली बिल किया माफ

आरती डोगरा और राजन विशाल को संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है. जबकि राजीव स्वरूप को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग बनाया गया है. वहीं, डॉ सुबोध अग्रवाल को उच्च शिक्षा से हटाकर उद्योग एवं राजकीय उपक्र में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात किया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट-

  • गिरिराज सिंह- अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण
  • वीनू गुप्ता- अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीडब्लूडी
  • सुबोध अग्रवाल- अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग एवं राजकीय उपक्रम
  • निरंजन कुमार आर्य- फाइनेंस सेक्रेटरी
  • मुकेश कुमार शर्मा- अध्यक्ष राजस्व मण्डल, अजमेर
  • राजीव स्वरूप- अतिरिक्त मुख्यसचिव, गृह विभाग
  • सुदर्शन सेठी- अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग
  • अपर्णा अरोड़ा- प्रमुख शासन सचिव, अल्पसंख्यक विभाग
  • शिखर अग्रवाल- सदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेर
  • कुलदीप रांका- प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री
  • श्रेया गुहा- प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन
  • रोहित कुमार सिंह- प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थय
  • डॉ. आर वेंकटेश्वरन- प्रमुख शासन सचिव, उद्यानिकी
  • तन्मय कुमार- आयुक्त, सिंचित क्षेत्र विकास, बीकानेर
  • अखिल अरोड़ा- प्रमुख शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग
  • आलोक- प्रमुख शासन सचिव, सूक्ष्म एवं लघु एंव मध्यम उद्योग
  • नरेश पाल गंगवार- प्रमुख शासन सचिव, आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी
  • रौली सिंह- प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकि शिक्षा विभाग
  • प्रवीण गुप्ता- सदस्य, राजस्व मंडल, अजमेर
  • भास्कर ए सांवत- शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एंव पुस्तकालय विभाग
  • अजिताभ शर्मा- सचिव मुख्यमंत्री
  • हेमन्त कुमार गेरा- शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
  • नवीन महाजन- शासन सचिव, जल संसाधन विभाग
  • गायत्री ए राठौड़- शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग
  • टी रविकान्त- शासन सचिव, कार्मिक विभाग
  • सुरेश चन्द गुप्ता- प्रबंधन निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड
  • गौरव गोयल- प्रबंधन निदेशक, रीको, जयपुर
  • आरती डोगरा- संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री
  • विनीता बोहरा- अतिरिक्त आयुक्त, टीएडी, उदयपुर
  • वीरेन्द्र सिंह रांकावत- निदेशक, निशक्तजन
  • मुक्तानन्द अग्रवाल- जिला कलेक्ट्रेट एवं जिला मजिस्ट्रेट कोटा
  • जगरूप सिंह यादव- विशिष्ट शासन सचिव, सामान्य प्रशासन
  • राजन विशाल- संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री
  • डॉ. कृष्णकान्त पाठक- आयुक्त, उद्योग विभाग, जयपुर
  • आशुतोष एटी पेडणेकर- शासन सचिव, आपदा प्रबंधन
  • डॉ. पृथ्वीराज- शासन सचिव, वित्त विभाग
  • कृष्ण कुणाल- आयुक्त, देवस्थान विभाग
  • डॉ. समित शर्मा- मिशन निदेशक, एनआरएचम
  • प्रदीप कुमार बोरड़- आयुक्त, कॉलेज शिक्षा एवं विशिष्ट शासन सचिव

Source : News Nation Bureau

cm-ashok-gehlot rajasthan Ashok Gehlot Government 40 ias transferred
      
Advertisment