शिक्षा विभाग, नगर निगम,युवा बोर्ड के बाद अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भी खु़द को देशभक्त साबित करने की मची होड़ में शामिल हो गया है। मदरसा, मूवी थिएटर्स के बाद अब छात्रावासों में रोजाना सुबह राष्ट्रगान होगा। इस संबंध में राजस्थान सरकार ने आदेश जारी किए हैं।
राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रदेश में चल रहे सभी राजकीय एवं सरकारी पैसों पर कार्यरत 800 छात्रावासों के लिए सुबह राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी दिखाएंगे हैदराबाद मेट्रो को हरी झंडी, के चंद्रशेखर राव रहेंगे मौजूद
विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा का कहना है कि आवासीय विद्यालयों में राष्ट्रगान गाया जाता है।
शर्मा ने कहा, 'इस परम्परा को अब छात्रावासों में भी शुरू किया गया है। इससे बच्चों में देश के प्रति राष्ट्रभक्ति का जज़्बा कायम करने में सहयोग मिलेगा।
आपको बता दें इससे पहले जयपुर नगर निगम में भी रोज सुबह राष्ट्रगान की शुरुआत की गई है।
इसे भी पढ़ेंः भारत पहुंची इवांका ट्रंप, GES में लेंगी हिस्सा
Source : News Nation Bureau