logo-image

जैसलमेर के वायुसेना स्टेशन के पास संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

भारत-पाकिस्तान बार्डर पर राजस्थान के जैसलमेर में स्थित एयरफोर्स स्टेशन के गेट पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को बुधवार को पकड़ा गया।

Updated on: 03 Jan 2018, 10:08 PM

नई दिल्ली:

राजस्थान के जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन के गेट पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा है। बुधवार को संदिग्ध युवक स्टेशन की चाहरदीवारी कूदने की कोशिश कर रहा था लेकिन समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

सुरक्षा के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण इस एयरफोर्स स्टेशन से संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। युवक ने अपना नाम पुरखाराम बताया। तलाशी के दौरान पुरखाराम के पास से उसका आधार कार्ड मिला। यह श्रीगंगानगर का बना हुआ था।

और पढ़ें: भीमा-कोरेगांव हिंसा: छिटपुट घटनाओं के बाद दलित संगठनों ने 'महाराष्ट्र बंद' लिया वापस

खबरों के मुताबिक वह जासूसी के मकसद से एयरफोर्स स्टेशन में दाखिल हुआ था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी की वजह से पकड़ा गया।

और पढ़ें: उन पर ट्रंप का पलटवार- मेरी 'डेस्क' पर भी है 'न्यूक्लियर बटन'