राजस्थान: युवक के साथ मारपीट और मूत्र पिलाने के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के सिरोही जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में 20 साल के युवक का अपहरण कर उसके साथ कथित मारपीट और कथित रूप से उसे मूत्र पिलाने के आरोप में छह लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है.

राजस्थान के सिरोही जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में 20 साल के युवक का अपहरण कर उसके साथ कथित मारपीट और कथित रूप से उसे मूत्र पिलाने के आरोप में छह लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
युवक के साथ मारपीट और पिलाया मूत्र

युवक के साथ मारपीट और पिलाया मूत्र( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

राजस्थान के सिरोही जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में 20 साल के युवक का अपहरण कर उसके साथ कथित मारपीट और कथित रूप से उसे मूत्र पिलाने के आरोप में छह लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है. सर्किल निरीक्षक (सी आई) रविन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि पीडि़त युवक कालूराम देवासी (20) ने सोमवार को आरोपी लक्ष्मण, जवानाराम, भीमाराम, नवराम उफ नवीन, दरगाराम और एक नाबालिग के खिलाफ उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और मूत्र पिलाने का मामला दर्ज करवाया था.

Advertisment

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीडि़त को भांरूदा गांव से एक कार मे अपहरण कर पालडी एम थाना क्षेत्र के सुपरणा गांव में लेजाकर मारपीट की और उसे एक बोतल में मूत्र पिलाया गया. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें पीडि़त युवक के साथ आरोपी मारपीट और ज्यादती करते दिखाई दे रहे है.

ये भी पढ़ें: बेरहमी से पीटे गए और मूत्र पीने के लिए मजबूर किये गए दलित व्यक्ति की मौत

उन्होंने बताया कि पीडि़त युवक की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365, 143, 384, 342, 323 के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पीडि़त का मेडिकल जांच भी करवा ली गई है. 

(भाषा इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Crime news rajasthan Rajasthan Police Urine Man
Advertisment