/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/09/rajasthancouplesuicide-86.jpg)
बच्चों की हत्या करने के बाद दंपत्ति ने की आत्महत्या (फोटो-ANI)
राजस्थान के भीलवाड़ा के माल का खेड़ा गांव में शुक्रवार को एक दंपत्ति ने दो बच्चे सहित कथित रूप से आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक दंपत्ति ने पहले दोनों बच्चों की हत्या की, उसके बाद उन्होंने खुद को भी मौत के हवाले कर दिया. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है, 'चारों शवों का पोस्टमार्टम किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.'
Rajasthan: A couple allegedly committed suicide after killing their two children in Mal Ka Khera, Bhilwara last Friday. Police say, "Postmortem of the four bodies has been done, further investigation in the matter is underway." (8.6.19) pic.twitter.com/OSj7Q5PTX7
— ANI (@ANI) June 9, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दंपत्ति ने बच्चों की गल दबाकर हत्या की है, उसके बाद फांसी लगाकर अपनी जान दी. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक दंपत्ति ने आर्थिक तंगी और बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या का कदम उठाया है.