राजस्थान के इस अस्पताल में एक दिन में सूनी हो गई 9 माताओं की गोद

एक तरफ उदयपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराणा भूपाल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की मौतका सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है.

एक तरफ उदयपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराणा भूपाल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की मौतका सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
राजस्थान के इस अस्पताल में एक दिन में सूनी हो गई 9 माताओं की गोद

(प्रतिकात्मक फोटो)

एक तरफ उदयपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल महाराणा भूपाल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की मौतका सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. वहीं अब बाल चिकित्सालय में एक ही दिन में हुई 9 बच्चों की मौत ने हड़कंप मचाकर रख दिया है. इस मामले में चिकित्सा मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, बाल चिकित्सालय प्रबंधन इन मौतों को किसी गंभीर बीमारी से होना नहीं बता कर इसे सामान्य मौत बता रहे हैं. एमबी अस्पताल के अधीक्षक लाखन पोसवाल ने बताया कि जनवरी महीने में बाल चिकित्सालय में 333 बच्चे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित भर्ती हुए.

Advertisment

इसे भी पढ़ें: राकेश अस्थाना को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी का DG बनाए जाने के खिलाफ याचिका खारिज

इन बीमार बच्चों में 38 बच्चों ने इस एक महीने में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जनवरी में मौसमी बीमारियों और वायरल के दौर में सोमवार रात से मंगलवार की सुबह तक 9 बच्चों की मौत एक साथ हुई है.

और पढ़ें: जब किचन में हैं ये दवाएं तो स्‍वाइन फ्लू से क्‍या डरना, जानिए कैसे करें बचाव

बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत आंतों की रुकावट, ब्रेन हेमरेज, लीवर, ब्रेन फीवर, निमोनिया और सांसों में दिक्कत होने की वजह से हुआ.

Source : News Nation Bureau

rajasthan udaipur child died Maharana Bhopal Hospital newborn deaths mp hopital
      
Advertisment