logo-image

राजस्थान: गौशाला में अचानक बीमार पड़ी 78 गायों की मौत, जहरीला चारा खाने की आशंका

राजस्थान के चुरू जिले की एक गौशाला में शुक्रवार शाम से अब तक 78 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है. यह घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला का है.

Updated on: 21 Nov 2020, 06:17 PM

जयपुर:

राजस्थान के चुरू जिले की एक गौशाला में शुक्रवार शाम से अब तक 78 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है. यह घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला की है. अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम के बाद से इस गोशाला में 78 गायों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ अन्य भी बीमार हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी आतंकवादी बड़ी साजिश को देने वाले थे अंजाम, सुरक्षाबलों ने किया बेहतरीन काम: वीके सिंह

पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि गोशाला में शुक्रवार शाम को गायें अचानक बीमार होने लगी. रात में 78 गायों ने दम तोड़ दिया. कुछ और गायें भी बीमार हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब के किसान संगठनों ने किया बड़ा फैसला, सभी ट्रेनों के लिए खोला रेल ट्रैक

हालांकि उनमें से ज्यादातर की हालत ठीक है. उन्होंने बताया कि संभवत: कुछ विषाक्त चीज खाने के कारण ऐसा हुआ. चारे के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है.