/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/27/92-swineflu-5-50-5-89.jpg)
राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर, अबतक 72 लोगों की मौत, 1856 लोग पीड़ित (फाइल फोटो)
राजस्थान (Rajasthan) में स्वाइन फ्लू (Swain Flu) थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वाइन फ्लू से पीड़ितों की संख्या और मौत के ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अबतक स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 72 पहुंच गई है. यह आंकड़ा 1 जनवरी से 27 जनवरी तक की है. वहीं पॉजिटिव का आंकड़ा 1856 तक पहुंच गया.
27 जनवरी यानी आज 69 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं दो की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है. बिकानेर में 4, जयपुर में 41, बाड़मेर में 5, उदयपुर में 6, टोंक में 1, दौसा में 2, झुंझुन में 1, पाली में 1, कोटा में 1 स्वाइन फ्लू के केस में अस्पताल में आए हैं.
वहीं आज उदयपुर में 1 और जोधपुर में 1 स्वाइन फ्लू से मौत की खबर सामने आई है.
आंकड़ों के अनुसार स्वाइन फ्लू से हो रही मौतों में जोधपुर व पॉजिटिव केसेज में जयपुर पहले नंबर पर है. वहीं, देशभर के विभिन्न राज्यों में स्वाइन फ्लू से पीड़ित राज्य में राजस्थान नंबर एक पर है.
इसे भी पढ़ें: डेंगू के बाद गुरुग्राम में स्वाइन फ्लू ने पसारे पांव, 12 संदिग्ध मरीज आए सामने
बता दें कि उत्तराखंड, पंजाब में भी लगातार स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उत्तराखंड में 24 जनवरी तक 11 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. वहीं पंजाब में भी 7 लोगों की मौत की खबर है.
Source : News Nation Bureau