Rajasthan : चोरों ने 50 लाख के मोबाइल फोन सहित 4 लाख का कैश दुकान से उड़ाया, पुलिस कर रही जांच

चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 50 लाख के मोबाइल सहित दुकान से 4 लाख नकदी भी लेकर गायब हो गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Rajasthan : चोरों ने 50 लाख के मोबाइल फोन सहित 4 लाख का कैश दुकान से उड़ाया, पुलिस कर रही जांच

राजस्थान के सीकर की घटना

राजस्थान के सीकर में तापड़िया बगीची के पास सुख साइन प्लाजा मार्केट में एक बड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 50 लाख के मोबाइल सहित दुकान से 4 लाख की नकदी लेकर भी गायब हो गए. इस बीच चोर दुकान में लगा CCTV कैमरा भी तोड़ कर ले गए. बता दें कि यह सीकर में 10 दिनों में 19वीं बड़ी चोरी की बारदात है. शहर के तपड़िया बगीची के पास सत्यम मोबाइल पर यह चोरी हुई है. इलाके में इस चोरी के बाद से लोगों में भी खासी नाराजगी है. सीकर में चोरों के जहां हौसले बुलंद हैं वहीं सीकर पुलिस भी अब बेबस नजर आने लगी है. 15 दिनों में 19वीं बड़ी चोरी की वारदात कर चोरो ने एक बार फिर से सीकर पुलिस के कामकाज पर अंगुली उठाने का मौंका दे दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजस्थान में शीतलहर का असर-नाइट टूरिज्म भी प्रभावित-पर्यटकों ने कहा, जयपुर में शिमला का अहसास

बताया जा रहा है चोरों ने इस लिए दुकान में लगा CCTV कैमरा तोड़ा जिससे उनकी तस्वीरें कैमरे में न आ सके. लेकिन चोरों की नजर बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर नहीं पड़ी जिसमें चोरों के जाने की वारदात कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Source : News Nation Bureau

mobile theft of 50 lack theft in shop Sukh sinai Plaza Market rajasthan CCTV camera Sikar
      
Advertisment