राजस्थान ने कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से उपजे संकट के बीच आम रोगियों के लिए 400 ओपीडी मोबाइल वैन बुधवार को शुरू की गईं. ये मोबाइल वैन सामान्य रोगियों को उपचार सुविधा उपलब्ध करवाएंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को लेकर जारी संकट के बीच आम रोगियों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे़ इसके लिए 400 ओपीडी मोबाइल वैन बुधवार से संचालित की जाएंगी.’ उन्होंने लिखा, ‘ये मोबाइल वैन उपखण्ड मुख्यालयों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उपलब्ध होंगी.’ वहीं राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से उपजे संकट के बीच राजस्थान सरकार अपने स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने पर जोर दे रही है ताकि आम जनता को चिकित्सा संबंधी कोई दिक्कत नहीं हो.
यह भी पढ़ें: पालघर मॉब लिंचिंग केस का गुनहगार कौन? पूरी लिस्ट आप खुद ही देख लीजिए
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार चाहती है कि राज्य में आईसीयू, बैड व वेंटीलेटर पर्याप्त मात्रा में हों ताकि चिकित्सा उपचार को लेकर कोई दिक्कत ना हो. शर्मा ने कहा कि राजस्थान इस समय कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े 4700 परीक्षण प्रतिदिन कर पा रहा है जिसे आने वाले दिनों में 10000 किया जाएगा. उसके बाद सभी 33 जिला मुख्यालयों पर जांच सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में दो हजार नये डॉक्टरों की भर्ती का काम एक-डेढ महीने में पूरा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: नागरिक उड्डयन मंत्रालय में मिला कोरोना पॉजिटिव, पूरा कार्यालय किया गया बंद
अभी हमने 735 नये डॉक्टर भर्ती किए जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में विभिन्न जिलों में नियुक्ति दी गयी है. 9000 नर्स एएनएम व जीएनएम के पदों पर नियुक्ति के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मियों या पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों से किसी तरह का दुर्व्यवहार या बदतमीजी बर्दाशत नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी